comscore
Wednesday, March 29, 2023
- विज्ञापन -
HomeमनोरंजनKhesari Lal Yadav का 'देवरा गाल मिसि मिसि' सॉन्ग हो रहा वायरल, आपने देखा क्या

Khesari Lal Yadav का ‘देवरा गाल मिसि मिसि’ सॉन्ग हो रहा वायरल, आपने देखा क्या

Published Date:

होली का मौका हो और उस पर सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के गानों का तड़का न लगे ऐसा तो हो ही नहीं सकता. जी हां भोजपूरी स्टार खेसारी लाल अपने बेहतरीन अदाकारी की बदौलत दर्शकों के दिलों में छाय रहते हैं.

अब होली के मौके पर खेसारी लाल सोशल मीडिया पर अपने कई न्यू सॉन्ग अपने फैंस से शेयर कर चुके हैं. लेकिन इसी बीच सुपरस्टार का नया होली सॉन्ग ‘देवरा गाल मिसि मिसि (Devra Gal Misi Misi)’ भी वायरल हो रहा है.
गाने में खेसारी लाल काफी एनर्जेटिक नजर आ रहे हैं.

जैसा कि गाने के टाइटल से भी साफ समझ आ रहा है कि गाने में देवर भाभी की होली को विषय बनाया गया है. इस प्यारे से रिश्ते को वीडियो में बखूबी दिखाया गया है. हालांकि खेसारी का लुक भी इसमें जबरदस्त लग रहा है.
बता दें कि खेसारी लाल यादव के इस होली गाने को रिलीज हुए अभी महज एक हफ्ता ही हुआ है,

लेकिन इस गाने को लेकर लोगों की दीवानगी काफी ज्यादा है. गाने को सिर्फ 7 दिन में 40 लाख से ज्यादा व्यूज हासिल हो चुके हैं. इस गाने को स्पीड रिकॉर्ड भोजपुरी (Speed Records Bhojpuri) ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है.

इस गाने के वीडियो की बात करें तो इसमें खेसारी लाल काफी एनर्जेटिक नजर आ रहे हैं. जैसा कि गाने के टाइटल से भी साफ समझ आ रहा है कि गाने में देवर भाभी की होली को विषय बनाया गया है. इस प्यारे से रिश्ते को वीडियो में बखूबी दिखाया गया है.

ये भी पढ़ें: Janhvi Kapoor Birthday: Janhvi Kapoor की Love Story का कनेक्शन मां श्रीदेवी को नहीं था पसंद

- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: सीएसके की नई जर्सी है कमाल, देखें क्या-क्या हुए हैं बदलाव

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) की सबसे सफल टीमों...

Hyundai Ai3 SUV जल्द देगी भारतीय मार्केट में दस्तक, Bleno और Tata Punch को देगी सीधी टक्कर

Hyundai Ai3: भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता...

Maharashtra CM समेत कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर बदली DP, भारत के महान क्रांतिकारी की लगाई फोटो

Maharashtra: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र...