‘ससुराल सिमर का’ की लीड एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) के फैंस के लिए खुशखबरी है. वहीं अब एक्ट्रेस दीपिका दूसरी बार प्रेग्नेंट हुई है और जल्द ही वह मां बनने वाली हैं, जिससे उनके घर में किलकारियां गूजने वाली हैं. इस बात की जानकारी उनके पति ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर दी है.
दरअसल, शोएब इब्राहिम ने अपने इंस्टाग्राम पर आज यानि रविवार को एक पोस्ट शेयर की, जिसमें कपल मॉम और डेड की कैप लगाए हुए एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पैंड करती दिख रही हैं. पोस्ट शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा है कि ‘आभार, खुशी, उत्साह और साथ ही घबराहट से भरे दिलों के साथ इस खबर को आप सभी के साथ साझा कर रहा हूं हमारी लाइफ का ये सबसे खूबसूरत चरण है…Yessss हम अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं !!’.
इस शोएब ने अपनी इस पोस्ट को पत्नी दीपिका के साथ टैग किया है. जिस पर फैंस की बधाईयों का ताता लगा हुआ है. वहीं अब तक इस पोस्ट पर 5,88,000 से अधिक लाइक मिल चुके हैं. इसके अलावा कई सारे लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
साल 2018 में हुआ था दोनों का निकाह
आपको बता दें कि ‘ससुराल सिमर का’ की लीड एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ हैं. शोएब इब्राहिम से उनकी मुलाकात ‘ससुराल सिमर का’ सीरियल के सेट पर हुई थी. जिसमें फिर एक साथ दोनों लीड रोल में भी नजर आए थे. साल 2018 में दोनों ने एक साथ निकाह कर लिया था.
ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार की ‘Selfiee’ का ट्रेलर रिलीज! फिल्म में मिलेगा कॉमेडी और फाइटिंग का डबल मजा, जानें कब होगी रिलीज