Filmfare OTT Awards: 'अभिषेक बच्चन' को 'दसवीं' के लिए मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड, इन सितारों ने भी मारी बाजी

 
Filmfare OTT Awards: 'अभिषेक बच्चन' को 'दसवीं' के लिए मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड, इन सितारों ने भी मारी बाजी

Filmfare OTT Awards: भारत में पिछले कुछ सालों से ओटीटी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. बुधवार शाम को फिल्म फेयर ने अवार्ड्स 2022 का आयोजन किया. इस अवॉर्ड फंक्शन में वेब सीरीज के कई जाने-माने चेहरे दिखाई दिए वहीं बॉलीवुड के भी कुछ सितारों ने चार चांद लगाए. कई सारे दिग्गज सितारों ने इस अवॉर्ड सेरेमनी की रौनक बढ़ाई. बेस्ट एक्टर का अवार्ड जहां अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachhan) को मिला तो वही एक्टर क्रिटिक्स का खिताब जिम सर्भ को मिला.

इन सितारों ने भी मारी बाजी

Filmfare OTT Awards: 'अभिषेक बच्चन' को 'दसवीं' के लिए मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड, इन सितारों ने भी मारी बाजी
Image credits: Abhishek Bachchan/Instagram

फिल्म फेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2022 (Filmfare OTT Awards) में कई और सितारों ने बाजी मारी. 'नीना गुप्ता' को 'पंचायत सीजन 2' में बेहतरीन अदाकारी और एक्टर 'जीतेंद्र कुमार' को भी अवार्ड से सम्मानित किया गया. 'साक्षी तंवर' को भी 'माई' के लिए अवार्ड दिया गया. 'रॉकेट बॉयज', 'गुल्लक 3' और 10वी जैसी वेब सीरीज और फिल्मों के लिए एक्टर्स को अलग-अलग कैटेगरी में अवार्ड से सम्मानित किया गया. रॉकेट बॉयज ने अपने नाम कई सारे अवार्ड किए.

WhatsApp Group Join Now

इन कैटेगरी में दिए गए अवॉर्ड्स

बेस्ट फिल्म, 'वेब ओरिजिनल का अवार्ड अभिषेक बच्चन की दसवीं फिल्म को मिला'. 'वहीं बेस्ट एक्टर का भी अवार्ड अभिषेक बच्चन को मिला'. 'बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड ताप्सी पन्नू को उनकी फिल्म लूट लपेटा के लिए दिया गया'. 'बेस्ट सर्पोटिंग एक्टर कावड़ अनिल कपूर को उनकी फिल्म थार के लिए मिला है'. 'बेस्ट सर्पोटिंग एक्ट्रेस कावड़ मीता वशिष्ठ को छोरी के लिए दिया गया'.

ये भी पढ़ें: RRR Oscar 2023: ऑस्कर के लिए सेलेक्ट हुई एसएस राजामौली की RRR, ‘छेल्लो शो’ को इस कैटेगरी में मिली जगह

Tags

Share this story