Sonu Sood को Forbes ने दिया लीडरशिप अवार्ड, एक्टर ने जताया आभार

 
Sonu Sood को Forbes ने दिया लीडरशिप अवार्ड, एक्टर ने जताया आभार

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. सोनू सूद ने बीते साल कोरोनाकाल में कई लोगों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया. एक्टर ने देशभर में घर से बाहर काम करने गए मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाया था.

अभिनेता ने लोगों की मदद करने का बीढ़ा ऐसा उठाया कि आज वो सभी के लिए किसी मसीहा से कम नहीं हैं. वहीं सोनू सूद को इस काम के लिए कई अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है. लेकिन इस बीच एक्टर सोनू सूद को फोर्ब्स की तरफ से लीडरशिप अवॉर्ड 2021 (Leadership Award 2021) दिया गया.

https://twitter.com/SonuSood/status/1375047842528514052?s=20

जिस बात की जानकारी उन्होने सोशल मीडिया के ज़रिये दी. बता दें कि सोनू सूद ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्रॉफी की तस्वीर शेयर की है. इस अवॉर्ड में उन्हें कोविड-19 हीरो बताया गया है. जिसके बाद उन्होंने हाथ जोड़कर आभार जताया है.

साथ ही कोविड-19 की वजह से सोनू ने इस अवार्ड को वर्चुअल तौर पर हासिल किया. सोनू सूद ने प्रवासी कामगारों और जरूरतमंदों के लिए प्रगति के बारे में बात की. फोर्ब्स इंडिया के फेसबुक पेज के अनुसार, ऐक्टर ने प्रवासी रोजगार पर बात की और अगले पांच वर्षों के लगभग 10 करोड़ लोगों के साथ जुड़ने का दावा किया.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/SonuSood/status/1373200640109735942?s=20

प्रवासी श्रमिक की एक डिजिटल पहचान होगी जो उनके काम के घंटे, हेल्थ केयर बेनिफिट और उनकी लाइउ को ट्रैक करेगी. वैसे ये भी बता दें कि हाल ही में सोनू सूद की दरियादिली को देखते हुए एयरलाइंस स्‍पाइसजेट ने उनका आभार जताया है.

स्पाइस जेट ने सोनू सूद को सेल्यूट करते हुए अपनी कंपनी के स्पाइजेट बोइंग 737 पर उनकी एक बड़ी सी तस्वीर लगाई है. इसके साथ लिखा, 'मसीहा सोनू सूद को सलाम' हालंकि सोनू सूद ने यह तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. साथ ही उन्होने इसके लिए अभार भी व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें: Neha Kakkar की शादी के बाद पहली होली, वीडियो में पूल में मस्ती करती दिखीं सिंगर

Tags

Share this story