Gadar 2 First Look: फैंस सनी देओल (Sunny Deol) की आने वाली फिल्म गदर 2 (Gadar 2) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन उनके फैंस के लिए एक बड़ी खबर है. आपको सुनकर हैरानी होगी लेकिन गडर 2 का फर्स्ट लुक रिवील हो चुका है. अभी गदर2 को रिलीज होने में काफी वक्त है लेकिन इससे पहले एक्टर का फर्स्ट लुक फ्रेंड्स के लिए किसी सरप्राइस से कम नहीं है. 2001 में उनकी फिल्म गदर में उन्होंने हैंडपंप खड़ा था और उनकी यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी.
सामने आया गदर 2 का फर्स्ट लुक
सोशल मीडिया पर ज़ी स्टूडियो (Zee Studio) इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें 2023 में आने वाली फिल्मों की थोड़ी झलक दिखाई गई है. यह वीडियो 50 सेकंड का है और इसमें सभी एक्टर्स जैसे कि अजय देवगन की मैदान, सोनू सूद की फतेह और सलमान खान की भाईजान जैसी कई फिल्मों की झलक दिखाई गई. वीडियो के लास्ट में सनी देओल का लुक दिखाया गया जिसमें वह काफी दमदार किरदार में नजर आ रहे हैं.
एक्शन मोड में नजर आए सनी देओल
इस छोटे से वीडियो में सनी देओल एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं और इस बार सनी देओल कोई हैंडपंप नहीं बल्कि बैलगाड़ी का पहिया उठाया नजर आ रहे हैं. यह लोग देखने के बाद आप भी उनके दीवाने हो जाएंगे. आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर सनी देओल का यह लुक काफी वायरल हो रहा है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. सनी देओल के चेहरे पर वही अग्रेशन दिखाई दे रहा है जो गदर में उन्होंने दिखाया था.
ट्रेंड में है गदर 2
ट्विटर पर गदर 2 ट्रेंड हो रही है. लोग #Gadar2 लगाकर इस वीडियो की झलक को शेयर कर रहे हैं. सनी देओल के इस लुक को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. सनी देओल की फिल्म को लोगों ने अभी से ही ब्लॉकबस्टर बता दिया है. सन 2021 में आई ग़दर मूवी सुपर डुपर हिट रही थी. अब जल्द ही इस फिल्म का दूसरा पार्ट यानी गदर 2 (Gadar 2) आने वाला है. इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल अहम भूमिका निभाएंगे. इस फिल्म को अनिल शर्मा ही डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म इसी साल रिलीज होगी.
ये भी पढें: Chup Movie Release: ‘ब्रह्मास्त्र’ को पीछे छोड़ने के लिए तैयार है यह फिल्म, रिलीज से पहले बनाया रिकॉर्ड