Gadar 2: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) स्टारर फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए तैयार है. जिस तरह ग़दर एक प्रेम कथा ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था उसी तरह गदर मूवी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करेगी. सनी देओल और अमीषा पटेल इस फिल्म के प्रमोशन में लगते हैं. फिल्म को हिट कराने के लिए मेकर्स ने खास योजना बनाई है. वहीं इस फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है और फिल्म के सेट से कई सारी तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हो रहे हैं.
खत्म हुई गदर 2 की शूटिंग
Also…shooting of #Gadar2 wraps up & this one is keenly awaited for 11th Aug 2023.@Anilsharma_dir @iamsunnydeol @ameesha_patel pic.twitter.com/ejHutZue1P
— Girish Johar (@girishjohar) March 16, 2023
ट्रेन टाइम लिस्ट गिरीश जोहर ने गदर 2 (Gadar 2) को लेकर अपडेट दी है. उन्होंने ट्विटर पर सनी देओल के साथ उनके तारा सिंह अवतार में फोटो शेयर की है और साथ ही लिखा है कि गदर 2 की शूटिंग खत्म हो चुकी है अब 11 अगस्त 2023 का बेसब्री से इंतजार है. रिपोर्ट के अनुसार फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश जैसे लोकेशन पर हुई है. जल्द ही यह फिल्म आप को सिनेमाघरों में तहलका मचाते हुए नजर आएगी.
फिल्म के सेट से लीक हुआ वीडियो
Finally #Gadar2 Ki Shooting Complate Ho Gayi Hai 🔥🔥🔥#SunnyDeol Ki Yeh Much Awaited Film 11th August Ko Release Hogi
— Top 5 Hindi (@top5hindioff) March 15, 2023
Kitna Exited Hein Aap #Gadar 2 Ke Liye? pic.twitter.com/uicKsD8FyN
सनी देओल की फिल्म गदर 2 का क्रेज फैंस में दिखाई दे रहा है और फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. वहीं सोशल मीडिया पर फिल्म की शूटिंग के आखिरी दिन का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा. इस वीडियो में लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है. वीडियो में पता लग रहा है कि कोई जबरदस्त एक्शन सीन शूट हो रहा है. सनी देओल की फिल्में जबरदस्त एक्शन मोड में दिखाई देंगे और यह फिल्म ग़दर से भी ज्यादा रोमांचक होने वाली है.
मेकर्स ने गदर 2 को हिट कराने के लिए बनाई नई योजना
फिल्म के मेकर्स ने गदर 2 में ‘उड़ जा काले कावा’ को वापस लाने का डिसीजन लिया है. खबरों के अनुसार ‘उड़ जा काले कावा’ गदर एंथम की तरह है. इस गाने में तारा सिंह और सकीना की प्रेम कहानी दिखाई गई थी और यह गाना लोगों को बेहद पसंद आया था. इनके मेकर्स का मानना है कि गदर 2 इस गाने के बिना अधूरी है. इस गाने को प्रीति उत्तम, उदित नारायण और निहार एस ने गया है.
ये भी पढें: Chup Movie Release: ‘ब्रह्मास्त्र’ को पीछे छोड़ने के लिए तैयार है यह फिल्म, रिलीज से पहले बनाया रिकॉर्ड