{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Gadar 2: सनी देओल को देख गांव का किसान हुआ सरप्राइज़, बोला 'मुझे लगा आप हमशक्ल…

 

Gadar 2: सनी देओल (Sunny Deol) जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म गदर 2 में नजर आने वाले हैं. अपनी फिल्म की शूटिंग के बीच सनी देओल महाराष्ट्र के अहमदनगर के गांव की सड़क पर टहल रहे थे. इसी बीच एक शख्स बैल गाड़ी लेकर जा रहा था और तभी सनी देओल उससे जाकर मिलते हैं. बैलगाड़ी वाले को इस बात पर यकीन ही नहीं हुआ कि वह अपने सामने सनी देओल को देख रहा है. एक्टर ने खुद इसका पूरा वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है.

तारा सिंह को देख किसान हुआ सरप्राइज़

एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) जल्दी अपनी आने वाली फिल्म गदर टू में तहलका मचाने वाले हैं और इसी बीच उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक शख्स बैलगाड़ी पर जा रहा है तभी उससे कोई पूछता है कि वह गाड़ी पर क्या ले कर जा रहा है. किसान जवाब देता है कि वह ज्वार का भूसा जानवरों के लिए ले जा रहा है. इसके बाद सनी देओल आते हैं और उस शख्स से हाथ मिला कर पूछते हैं कि वह कहां जा रहे हैं.

वह शख्स सनी देओल को देखता है और कहता है कि 'आप सनी देओल जैसे लगते हैं'. इस पर एक्टर जवाब देते हैं कि 'हां मैं वही हूं'. इसके बाद आदमी काफी खुश हो जाता है और एक्टर से हाथ मिलाता है. वह बोलता है कि 'हम आपके वीडियो देखते हैं और आपके पिताजी की भी वीडियो देखते हैं'. सनी देओल ने यह वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं.

मेकर्स ने गदर 2 को हिट कराने के लिए बनाई नई योजना

फिल्म के मेकर्स ने गदर 2 में 'उड़ जा काले कावा' को वापस लाने का डिसीजन लिया है. खबरों के अनुसार 'उड़ जा काले कावा' गदर एंथम की तरह है. इस गाने में तारा सिंह और सकीना की प्रेम कहानी दिखाई गई थी और यह गाना लोगों को बेहद पसंद आया था. इनके मेकर्स का मानना है कि गदर 2 इस गाने के बिना अधूरी है. इस गाने को प्रीति उत्तम, उदित नारायण और निहार एस ने गया है.

ये भी पढें: Chup Movie Release: ‘ब्रह्मास्त्र’ को पीछे छोड़ने के लिए तैयार है यह फिल्म, रिलीज से पहले बनाया रिकॉर्ड