Gadar 2: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की मोस्ट अवेटेड फिल्म गदर 2 का प्रमोशन शुरू हो चुका है और जल्द ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने आएगी. गदर2 के पहले पार्टी यानी गदर को फैंस में काफी पसंद किया था और उसके हर किरदार के लोग दीवाने हैं लेकिन गदर2 में कई सारे किरदार नहीं नजर आएंगे वहीं अमरीश पुरी (Amrish Puri) की जगह अब कोई और एक्टर सकीना के पिता का किरदार निभाएंगे. चलिए आपको भी बताते हैं कि कौन है वह एक्टर.
यह एक्टर निभाएंगे सकीना के पिता का किरदार

आपको बता दें कि गदर में अमरीश पुरी ने सकीना के पिता का किरदार निभाया था और लोगों ने उसे काफी पसंद किया था वही गदर 2 (Gadar 2) में एक्टर मनीष वाधवा (Manish Wadhwa) इस किरदार में नजर आएंगे. मनीष वाधवा ने शाहरुख खान की फिल्म पठान में भी नेगेटिव किरदार निभाया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. इनके अलावा फिल्म में उत्कर्ष शर्मा सिमरत कौर गौरव चोपड़ा और लव सेना भी मुख्य रोल में दिखाई देंगे.
गदर 2 में यह किरदार नहीं आएंगे नजर
आपको बता दें कि पूरे 22 साल बाद गदर 2 सिनेमाघरों में होने जा रही है. आपको गदर 2 में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा इसके अलावा आपको तीन किरदार फिल्म में देखने को नहीं मिलेंगे. पहले हैं अमरीश पुरी जिन्होंने सकीना के पिता का किरदार निभाया था. अमरीश पुरी का साल 2005 में निधन हो चुका है. वही तारा सिंह के दोस्त किरदार निभाने वाले विवेक शौकक्ष भी फिल्म में नहीं दिखाई देंगे. विवेक का निधन 2011 में हार्ड अटैक की वजह से हो गया था.
फिल्म में आप एक और किरदार को नहीं देख पाएंगे जिन्होंने न्यूजपेपर एडिटर का कैरेक्टर निभाया आया था का नाम है मिथलेश चतुर्वेदी. उनका भी निधन पिछले साल हो चुका है. वही दिग्गज कलाकार ओम पुरी जिन्होंने फिल्म में अपना नरेशन दिया था अब वह भी हमारे बीच नहीं रहे उनका निधन साल 2017 में हुआ था.
खत्म होने वाली है गदर 2 की शूटिंग
सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म गदर 2 की शूटिंग बस आखरी स्टेज पर है. इस फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कहा है कि गदर 2 इसके पहले भाग ग़दर से भी ज्यादा रोमांटिक होगी. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक गदर2 को 11 अगस्त 2023 को रिलीज किया जाएगा. हालांकि अभी इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई ऑफिशियल खबर नहीं आई है.
गदर 2 और एनिमल की होगी टक्कर
गदर 2 (Gadar 2) में फिर से एक बार सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी दिखाई देगी. इस फिल्म को रणबीर कपूर की एनिमल (Animal) से तगड़ी चुनौती मिलने वाली है. एनिमल में रणबीर कपूर के साथ अनिल कपूर बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना अहम भूमिका में नजर आएंगे. बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल और बॉबी देओल के बीच टकराव होने वाला है. बॉबी देओल की लोकप्रियता कुछ समय से काफी बढ़ गई है उन्हें लोगों ने विलेन के रूप में काफी पसंद किया है. अब देखना यह है कि दोनों भाइयों की फिल्मों में से कौन सी फिल्म बाजी मार दी है.
ये भी पढें: Chup Movie Release: ‘ब्रह्मास्त्र’ को पीछे छोड़ने के लिए तैयार है यह फिल्म, रिलीज से पहले बनाया रिकॉर्ड