Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein Spoiler: टीवी का पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार (Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein) में दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है और इसकी नंबर वन टीआरपी बनी हुई है. तुम्हें काफी ड्रामा सस्पेंस दिखाया जाता है जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. पिछले एपिसोड में आपने देखा कि भवानी सई और विराट को करीब लाने की कोशिश कर रही है. विराट को एहसास होता है कि वह अभी भी सई से प्यार करता है.
भवानी बताएगी सवि को एक बड़ा सच
आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि भवानी सवि को राज बताएगी यह बात किसी से भी शेयर नहीं करेगी. सवि भवानी को मना कर देती है और कहती है कि मैं अपनी आई से कुछ भी नहीं छुपाती. ऐसे में भवानी सवि को सच बताने से मना कर देती है. लेकिन बाद में सभी उससे वादा करती है कि वह किसी को कुछ नहीं बताएगी और भवानी उसे बताती है कि विराट उसका असली पिता है. सबूत के तौर पर वह सवि को दोनों की शादी की तस्वीरें दिखाती है.
भवानी लाएगी विराट और सई को करीब
भवानी सवि को बताती है कि सई और विराट के बीच बहुत बड़ा झगड़ा हुआ था जिसके बाद दोनों की बट्टी नहीं हो पाई. भवानी सवि को बोलती है कि अब उसके ऊपर जिम्मेदारी है कि वह सई और विराट को मिलवाएगी. दूसरी तरफ विराट की ऑफिस में तबीयत खराब हो जाती है और उसके दोस्त उसे सई के अस्पताल लेकर जाते हैं.
अस्पताल ले जाने के बाद सेई विराट का इलाज करती है और विराट पूछता है कि उसे अभी भी उसकी सारी दवाइयां याद हैं. तो सई जवाब देती है कि डॉक्टर को उसके मरीज की सारी बातें याद रहती हैं
ये भी पढ़ें: Anupama Spoiler Alert: बरखा करेगी अनुपमा और अनुज के सामने माया का पर्दाफाश, खतरे में है काव्य का करियर