Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein Spoiler: स्टार प्लस का शो गुम है किसी के प्यार में दर्शकों को काफी पसंद आता है और दर्शक इसी दिल्ली फॉलो करते हैं. सीरियल के ट्विस्ट और टर्न दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं. इस समय सीरियल में खूब सारा इमोशनल ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां सई अपने बेटे के खराब बर्ताव से टूट गई है तो वहीं विराट सई के साथ खड़ा होगा लेकिन यह कैसे होगा चलिए आपको भी बताते हैं.
सई की हालत देख विराट का होगा बुरा हाल

गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein) पिछले एपिसोड में देखने को मिला था कि विराट सई और सवी का ध्यान रखता है और रात में वह अपने घर लौट जाता है. वहीं अपकमिंग एपिसोड में वह सुबह फिर सई के घर जाता है जहां वह देखेगा कि सई रो रही है लेकिन मैं उसे इस हालत में देख नहीं पाता और खुद भी रोने लगता है. विराट की आंखों के सामने सई के साथ बिताए सारे पुराने पल आ जाते हैं विराट सई को उसके पुराने अच्छे दिन देने के बारे में बात करता है.
नया बखेड़ा खड़ा करेगी पत्रलेखा
एपिसोड में आगे देखने को मिलेगा की भवानी काकू और सोनाली बैठकर यह बात कर रही है कि घर की परेशानियों को कैसे दूर किया जाए. वही पत्रलेलेखा बार-बार विराट को फोन करती है तब सवि अपने पापा विराट का फोन उठा लेती है और तब पाखी को पता चल जाता है कि उसका पति सई के साथ है. इसके बाद पत्रलेखा हंगामा खड़ा कर देती हो और चिल्लाते हुए भवानी काकू के पास जाती है और बोलती है कि विराट अभी भी अपनी एक्स वाइफ के पास जाता है उसे अपने बेटे की बिल्कुल फिक्र नहीं है.
ये भी पढ़ें: Anupama Spoiler Alert: बरखा करेगी अनुपमा और अनुज के सामने माया का पर्दाफाश, खतरे में है काव्य का करियर