comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeमनोरंजनGhum Hai Kisi Ke Pyar Mein Spoiler: सई और पाखी के बीच होगी जबरदस्त लड़ाई, विराट देगा सई का साथ

Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein Spoiler: सई और पाखी के बीच होगी जबरदस्त लड़ाई, विराट देगा सई का साथ

Published Date:

Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein Spoiler: गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein) टीवी सीरियल फैंस को काफी पसंद आता है और इसकी ट्विस्ट एंड टर्न शो को और भी ज्यादा एक्साइटिंग बनाते हैं. आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि सवि अपने असली पिता का नाम जानने के बाद सई के साथ चव्हाण निवास चली जाती है. हाथी जब उसे देखती है तो बौखला जाती है. दोनों के बीच झगड़ा होता है. पाखी सई को घर से निकालने जाती है लेकिन विराट उसे रोक देता है.

सई और पाखी के बीच होगी जबरदस्त लड़ाई

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि सई सभी को लेकर विराट के पास उसके घर पहुंच जाती है. सभी विराट के सामने एडॉप्शन वाले पेपर्स काट देती है और यह सब देखकर विराट हैरान रह जाता है इसके बाद वह बोलती है कि अब मैं यही रहूंगी आप लोगों के साथ. यह सब सुनकर पाखी टेंशन में आ जाती है. इसी बीच वह सई के साथ झगड़ा शुरु कर देती है. सई इल्जाम लगाती है कि वह बच्ची के बहाने वीनू को हथियाने आई है.

विराट देगा सई का साथ

पाखी सई से बोलती है कि वह बहुत खराब मां है और घर से निकालने के लिए आगे बढ़ती है. पाखी सई का बैग लेकर उसे फेंकने जाती है तभी विराट उसे रोक देता है और बोलता है कि यह उसकी बेटी और उसकी आई का बह गए इसलिए ऐसा नहीं होने देगा. यह बोलता है कि वह भी यही चाहता है कि सवि उसके साथ रहे.

पाखी ने पैक किया अपना सामान

विराट की बात सुनकर पाखी आग बबूला हो जाती है. पाखी विराट से बोलती है कि वह स‌ई और सवि के साथ अपनी हैप्पी फैमिली बसाने लेकिन वह इस घर में नहीं रहेगी. पाखी अपना सामान पैक कर लेती है लेकिन विराट उसे रोकता है पाखी को भरोसा देता है कि वह वीनू को उससे अलग नहीं होने देगा. बाकी उससे कहती है कि मुझे तुम्हारी बात पर भरोसा नहीं है.

ये भी पढ़ें: Anupamaa Spoiler Alert: वनराज बढ़ाएगा अनुपमा से नजदीकियां, माया अपने डांस से अनुज को करेगी इंप्रेस

Alok Mishra
Alok Mishrahttp://hindi.thevocalnews.com
आलोक मिश्रा एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि मनोरंजन और लाइफस्टाइल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई ISOMES से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Business Idea: शुरू करें हाई डिमांड वाला ये बिजनेस, होगी बंपर कमाई

Business Idea: अगर नौकरी करते-करते थक गए हैं और...

Noida: पूर्व IAS अधिकारी के घर हुई चोरी का 24 घंटे में खुलासा! 15 लाख की ज्वेलरी संग नौकर गिरफ्तार

Noida: नोएडा के सेक्टर-128 स्थित विस्टाउन हाउसिंग सोसायटी में...