Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein Spoiler: टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein) दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. बीते एपिसोड में आपने देखा कि भवानी काकू भी अब सेई की तरफ नजर आ रही हैं. भैया आपने यह भी देखा कि गुंडे को थप्पड़ मारकर सही मुसीबत मोल ले लेती है. उसकी जान खतरे में देख विराट काफी चिंता में पड़ जाता है.
विराट करेगा सई को प्रोटेक्ट
विराट कोहली बुरा सपना देखता है जिसमें सई की जान को खतरा होता है और कोई आधी रात को घर में घुसकर सवि को उठाकर ले जाता है. यह सपना देखने के बाद विराट परेशान हो जाता है इसी वजह से वह सई और सभी की सुरक्षा के लिए उनके कमरे के बाहर पहरा देते हुए सो जाता है. बाकी यह सब देखने के बाद कभी गुस्सा हो जाती है. विराट को सई की साड़ी में लिपटा देख वह सई की साड़ी को काट डालती है.
पत्रलेखा और विराट का होगा झगड़ा
आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि पत्रलेखा नाश्ते के समय बवाल खड़ा कर देती है. वो कहती है कि विराट के पास इसलिए ज्यादा बात नहीं है क्योंकि उसे चौकीदारी करनी है. पत्रलेखा एकदम चिल्लाती है और कहती है कि विराट तो सही के घर के बाहर ही क्यों बैठे रहते हो उसके कमरे में चले जाओ. इतना ही नहीं वह विराट को छोरा भी बोलती है और इसके बाद विराट नाश्ता छोड़कर चला जाता है.
ये भी पढ़ें: Anupamaa Spoiler Alert: वनराज बढ़ाएगा अनुपमा से नजदीकियां, माया अपने डांस से अनुज को करेगी इंप्रेस