Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein Spoiler: फेमस टीवी शो गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein) फैंस को काफी पसंद आ रहा है और इसके ट्विस्ट एंड टर्न फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं. पिछले एपिसोड में आपने देखा कि विराट और सई के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था लेकिन अब दोनों करीब आने वाले हैं क्योंकि आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सई और विराट एक बार फिर से एक साथ रहेंगे लेकिन इसके बाद बाकी का क्या हाल होगा यह देखने वाली चीज होगी.
विराट के साथ एक घर में रहेगी सई
आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि विराट और सई एक साथ एक घर में रहने वाले हैं लेकिन सई विराट के सामने कुछ शर्ते रखेगी. सई विराट से उसके बनाए गए सभी नियमों का पालन करने के लिए कहती है और विराट भी उसकी बात मान लेता है. इससे पहले देखा गया था कि सई को पता चल जाता है कि उसका बेटा जिंदा है और जिसे विराट ने गोद लिया है.
विनायक ने सई को मां मानने से किया इनकार
आगे आप देखेंगे कि विनायक जी विराट और सई का असली में क्या है वो सई को ना मानने से इनकार कर देता है. क्योंकि वह पाखी कुछ ज्यादा मानता है और उसी को अपनी मां के रूप में देखता है. हालांकि विराट उसे हकीकत समझाने की पूरी कोशिश करता है ताकि वह अपनी असली मां को पूरा सम्मान दें.
पाखी की बढ़ेंगी मुश्किलें

आने वाले एपिसोड में दर्शकों को देखने को मिलेगा की सई शर्तों को स्वीकार करने के बाद विराट उसे घर ले आता है. ऐसी में बात सई और पाखी के बीच चीजें कैसे बदलती हैं यह देखना काफी रोमांचक होगा. हालांकि यह तो साफ है कि बाकी के लिए दौर काफी मुश्किल भरा रहेगा. लेकिन दर्शकों को काफी आने वाला है.
ये भी पढ़ें: Anupamaa Spoiler Alert: वनराज बढ़ाएगा अनुपमा से नजदीकियां, माया अपने डांस से अनुज को करेगी इंप्रेस
ये भी पढ़ें: Anupama Spoiler Alert: बरखा करेगी अनुपमा और अनुज के सामने माया का पर्दाफाश, खतरे में है काव्य का करियर