comscore
Wednesday, March 22, 2023
- विज्ञापन -
HomeमनोरंजनGhum Hai Kisi Ke Pyar Mein Spoiler: क्या विराट और सई के बीच सब कुछ होगा ठीक? पाखी की बढ़ेंगी मुश्किलें

Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein Spoiler: क्या विराट और सई के बीच सब कुछ होगा ठीक? पाखी की बढ़ेंगी मुश्किलें

Published Date:

Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein Spoiler: फेमस टीवी शो गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein) फैंस को काफी पसंद आ रहा है और इसके ट्विस्ट एंड टर्न फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं. पिछले एपिसोड में आपने देखा कि विराट और सई के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था लेकिन अब दोनों करीब आने वाले हैं क्योंकि आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सई और विराट एक बार फिर से एक साथ रहेंगे लेकिन इसके बाद बाकी का क्या हाल होगा यह देखने वाली चीज होगी.

विराट के साथ एक घर में रहेगी सई

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि विराट और सई एक साथ एक घर में रहने वाले हैं लेकिन सई विराट के सामने कुछ शर्ते रखेगी. सई विराट से उसके बनाए गए सभी नियमों का पालन करने के लिए कहती है और विराट भी उसकी बात मान लेता है. इससे पहले देखा गया था कि सई को पता चल जाता है कि उसका बेटा जिंदा है और जिसे विराट ने गोद लिया है.

विनायक ने सई को मां मानने से किया इनकार

आगे आप देखेंगे कि विनायक जी विराट और सई का असली में क्या है वो सई को ना मानने से इनकार कर देता है. क्योंकि वह पाखी कुछ ज्यादा मानता है और उसी को अपनी मां के रूप में देखता है. हालांकि विराट उसे हकीकत समझाने की पूरी कोशिश करता है ताकि वह अपनी असली मां को पूरा सम्मान दें.

पाखी की बढ़ेंगी मुश्किलें

Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein

आने वाले एपिसोड में दर्शकों को देखने को मिलेगा की सई शर्तों को स्वीकार करने के बाद विराट उसे घर ले आता है. ऐसी में बात सई और पाखी के बीच चीजें कैसे बदलती हैं यह देखना काफी रोमांचक होगा. हालांकि यह तो साफ है कि बाकी के लिए दौर काफी मुश्किल भरा रहेगा. लेकिन दर्शकों को काफी आने वाला है.

ये भी पढ़ें: Anupamaa Spoiler Alert: वनराज बढ़ाएगा अनुपमा से नजदीकियां, माया अपने डांस से अनुज को करेगी इंप्रेस

ये भी पढ़ें: Anupama Spoiler Alert: बरखा करेगी अनुपमा और अनुज के सामने माया का पर्दाफाश, खतरे में है काव्य का करियर

Alok Mishra
Alok Mishrahttp://hindi.thevocalnews.com
आलोक मिश्रा एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि मनोरंजन और लाइफस्टाइल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई ISOMES से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Delhi Budget 2023-24: 78,800 करोड़ का बजट पेश, जानें किसे क्या मिला?

Delhi Budget 2023-24: दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash...

UPSC Interview Questions: हजार झीलों की भूमि किस देश को कहा जाता है?

UPSC Interview Questions: UPSC क्लियर करना हर नवयुवा का...

Pakistan Economic Crisis: पाक हुकुमत को सब्सिडी देना पड़ा महंगा, IMF ने मांगा जवाब

Pakistan Economic Crisis: कंगाली से जूझ रहे पाकिस्‍तान ने...