comscore
Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -
HomeमनोरंजनGori Nagori ने लहंगा पहन स्टेज पर लगाए मलाई से ठुमके, डांस देख पब्लिक ने खड़े होकर बजाई सीटियां

Gori Nagori ने लहंगा पहन स्टेज पर लगाए मलाई से ठुमके, डांस देख पब्लिक ने खड़े होकर बजाई सीटियां

Published Date:

हरियाणवी स्टेज डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori) का डांस सोशल मी़डिया पर खूब पसंद किया जाता है जिसके कारण वह आएदिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. वहीं आजकल गोरी का एक पुराना डांस सपना को सीधी टक्कर दे रहा है, क्योंकि इसमें वह ऐसा जबरदस्त ठुमके लगा रही हैं, जिसे देखकर लोगों के दिलों की धड़कन तेज हो रही है.

सबसे पहले आप इस वीडियो को देखिए जिसमें गोरी नागोरी डांस कर रही है. इस दौरान वहां लोगों की जबरदस्त भीड़ लगी हुई है. कुछ लोग गोरी के डांस को अपने मोबाइल में कैद करते हुए नजर आ रहे हैं. डांस करते समय गोरी धड़ाधड़ ठुमकों की बरसात करती हुई दिख रही हैं, जो कि पब्लिक को काफी भा रही है.

देखिए Gori Nagori का डांस

आपको बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पेज Real Gori Naagori पर शेयर किया गया है, जिसे पब्लिक जमकर पसंद कर रही है. वीडियो को अब तक हजारों की संख्या में लाइक मिल चुके हैं. इसके अलावा कई सारे लोगों ने वीडियो पर प्रतिक्रिया भी दी है. वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि ‘बहुत खूब’.

ये भी पढ़ें: नम्रता मल्ला ने लाल लहंगा पहन पवन सिंह के उड़ाए होश, दोनों ने स्टेज पर जमकर मटकाई कमर

Alok Mishra
Alok Mishrahttp://hindi.thevocalnews.com
आलोक मिश्रा एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि मनोरंजन और लाइफस्टाइल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई ISOMES से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Sunita Baby ने स्टेज पर लगाए पानी पुरी से तीखे ठुमके, डांस देख बूढ़े ताऊ हुए फ्लैट

हरियाणवी डांसर में सपना चौधरी को टक्कर देने के...

Haryanvi Dancer: सपना का डांस भूल Gori Nagori के हो जाएंगे फैन, स्टेज पर मटकाई मक्खन सी कमर

Haryanvi Dancer: हरियाणवी स्टेज डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori)...

CRPF Recruitment 2023 के लिए कल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे करें अप्लाई?

CRPF Recruitment 2023: सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स ने कुछ समय...