Govinda अपनी माँ को देते थे भगवान का दर्जा, एक समय पर हीरो नंबर 1 को मिला था 49 फिल्मों का ऑफर

 
Govinda अपनी माँ को देते थे भगवान का दर्जा, एक समय पर हीरो नंबर 1 को मिला था 49 फिल्मों का ऑफर

बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 गोविंदा (Govinda) ने अपने हर किरदार से फैंस का दिल जीता है चाहे वह गोविंदा की कॉमेडी है या उनका डांस. एक समय पर गोविंदा बॉलीवुड के सबसे सफल एक्टर थे चाहें अब उनके सितारे बुलंदी पर नहीं हैं. क्या आप जानते हैं कि 165 फिल्मों में नजर आए गोविंदा को एक्टर ऑफ टेकेड का टैग मिल चुका है. इस मुकाम तक पहुंचने के लिए गोविंदा ने काफी मेहनत की है हालांकि गोविंदा एक फिल्मी बैकग्राउंड चाहते हैं लेकिन उन्होंने एक आउटसाइडर की तरह स्ट्रगल किया है.

गोविंदा से क्यों नाराज थे उनके पिता?

गोविंदा (Govinda) के पिता अरुण अपने जमाने के एक्टर थे लेकिन फिल्मों में पैसा लगाकर उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा. आपको बता दें कि उनकी माँ गायत्री देवी काफी प्रसिद्ध सिंगर थीं. चुप गोविंदा का जन्म होने वाला था उससे ठीक पहले ही उनकी माँ साध्वी बन गई थीं. इस बात से उनके पिता इतने नाराज थे कि जब गोविंदा का जन्म हुआ तो उन्होंने गोविंदा को गोद में उठाने से इंकार कर दिया. कुछ समय बाद रिश्तेदारों के समझाने पर उनके पिता ने अपनी नाराजगी दूर कर ली.

WhatsApp Group Join Now

एक साथ 49 फिल्मों का मिला था ऑफर

गोविंदा शुरू से एक्टर बनना चाहते थे और जब उनकी मां ने पुलिस के लिए मना कर दिया तो बिना बताए वह काम ढूंढने स्टूडियो चले गए थे. साल 1983 मैं मिथुन की फिल्म डिस्को डांसर रिलीज हुई थी जिसे देखकर उन्होंने एक डांस वीडियो बनाया था और स्टूडियो में भेज दिया था. इसी की बदौलत गोविंदा को महाभारत टीवी शो में अभिमन्यु का किरदार मिला था. जो रिलीज होने से पहले ही गोविंदा को उनकी पहली फिल्म तन बदन मिल गई जो उनके मामा जी ने बनाई थी. इस फिल्म के बाद गोविंदा को एक साथ 49 फिल्में और फिर हुई थीं.

कब आया गोविंदा के करियर में डाउनफॉल?

इसके बाद गोविंदा स्पेशल अपीयरेंस मैं ही हिट रहे लेकिन जिन फिल्मों में उन्होंने लीड रोल निभाया वह फ्लॉप रहीं. अभी भी यह सिलसिला जारी है. इस बीच गोविंदा की कई फिल्में आई जिसमें मनी है तो हनी है, चल चला चल, डू नॉट डिस्टर्ब, नॉटी @ 40 न, लूट, दीवाना मैं दीवाना, रंगीला और कई फिल्में आई जो फ्लॉप रहीं. इतनी फ्लॉप फिल्मों के बाद भी गोविंदा ने हार नहीं मानी और वह अभी भी फिल्में साइन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Drishyam 2 Box Office: अजय देवगन की फिल्म ने बनाया यह रिकॉर्ड, बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है फिल्म

Tags

Share this story