Haryanvi Dance Video: हरियाणवी डांसरों के स्टेज परफार्मेंस तो आपने कई सारे देख होंगे लेकिन इन दिनों पूरे हरियाणा में एक ऐसी पटाखा डांसर के वीडियो सामने आए हैं, जिसे देखने के बाद आप भी निगाह गड़ाने को मजबूर हो जाएंगे. वहीं इस स्टेज डांसर का नाम मेघा चौधरी (Megha Choudhary) जो कि गुलाबी सूट में ऐसे गजब की कमर हिला रही हैं, जिसे देखकर पब्लिक का मन डोला जा रहा है.
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि मेघा गुलाबी कलर के सलवार सूट में स्टेज पर अपनी अदाओं से आग लगा रही हैं. इस दौरान वह ‘गोली चल जावेगी’ गाने पर गजब के ठुमके लगा रही हैं जिसे देखने के बाद पब्लिक के दिल घायल हुए जा रहे हैं. इस दौरान पब्लिक जमकर तालियां और सीटी बजा रही हैं.
देखिए मेघा का मजेदार डांस
आपको बता दें कि इस वीडियो को यूट्यूब पर Lakshya music Binjusar के पेज पर शेयर किया गया है. जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही इस वीडियो को अब तक 32 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने इस वीडियो को देखने के बाद अपने कमेंट्स भी किए हैं.
ये भी पढ़ें: कोमल ने काले सूट में किया ‘रिंग-रिंग रिंगा’, वीडियो देख डोल जाएगा आपका मन!