Haryanvi Dance Video: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की तरह मोनिका चौधरी (Monika Chaudhary) के भी सोशल मीडिया पर लाखों दीवाने हैं, क्योंकि वह आएदिन अपने हॉट डांस से पब्लिक के दिमाग की बत्ती जलाती रहती हैं. वहीं इन दिनों मोनिका एक वीडियो में ठुमके लगाकर कयामत ढाह दे रही हैं, इसलिए इस वीडियो को देखने के बाद आप अपनी याददास्त खो बैठेंगे.
इंटरनेट पर धमाल मचा रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मोनिका हरे कलर के सूट में स्टेज पर जलवा बिखेर रही होती हैं. इस दौरान वह ‘कयामत-कयामत’ गाने पर गजब के ठुमके लगाकर पर कहर ढाह रही हैं. जिसे देखने के बाद लोगों का मन घायल हुआ जा रहा है.
आपको बताते चलें कि इस वीडियो को 𝐄𝐙𝐀𝐙 𝐂𝐑𝐄𝐀𝐓𝐈𝐎𝐍 ने यूट्यूब के पेज पर शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 34 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा इन वीडियो पर लोग अपनी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. वहीं इस वीडियो देखने के बाद लोग कह रहे हैं ‘सपना तो गई’.
ये भी पढ़ें: अंजली राघव और शिवानी ने इस गाने में मटकाई गजब की कमर, वीडियो देख खुश हो जाएगा दिल!