Haryanvi Dance Video सोशल मीडिया पर श्रेया चौधरी (Shreya Choudhary) का एक वीडियो इन दिनों काफी आग लगा रहा है, क्योंकि इस गाने में ‘वह उफ क्या रात आई है’ गाने पर गजब का डांस कर एकमद पूरी टांग ऊपर तक उठा देती हैं, जिसे देखकर पब्लिक काफी मजे ले रही हैं. साथ ही वह इस गाने में खुद पर पानी डालकर ठुमके लगा रही हैं.
नीचे दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि श्रेया काले कलर के सूट में जैसे ही स्टेज पर आती हैं वैसे ही तालियां बजने लग जाती हैं. फिर वह डांस करते हुए हाथ में पानी की बोलत लेकर बदन को गीला कर ठुमके लगाने शुरू कर देती हैं. जिसे देखने के बाद पब्लिक अपनी निगाह हटाने को भी मजबूर हो जा रही है.
देखिए श्रेया चौधरी का डांस
बताते चलें कि इस वीडियो को यूट्यूब पर Movies and vlogs के पेज पर शेयर किया गया है. जिसे इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही इस वीडियो को अब तक 2 लाख 75 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने इस वीडियो को देखने के बाद अपने कमेंट्स भी किए हैं.
ये भी पढ़ें: कोमल ने काले सूट में किया ‘रिंग-रिंग रिंगा’, वीडियो देख डोल जाएगा आपका मन!