Haryanvi Dance Video: हरियाणवी गानों पर ठुमके लगाने वाली क्वीन सपना चौधरी की सुंदरता तो आपने कई गानों में देखी होगी लेकिन अब नई डांसर प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya) अपनी खूबसूरती और नए गानों से पब्लिक के दिलों की धड़कनें बढ़ा रही हैं. वहीं अब हम प्रांजल का एक वीडियो लेकर आए हैं, जो कि सबसे ज्यादा सुपरडुपर हिट है इसलिए ही इस गाने के लोग काफी दीवाने भी हैं.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्रांजल काली ड्रेस में स्टेज पर जलवा बिखेर रही होती हैं. इस दौरान वह हरियाणवी गाने ‘काले के पापा’ गाने पर गजब के ठुमके लगाकर पर कहर ढाह रही हैं. इस वजह से इस वीडियो को देखने के बाद लोग दीवाने हो जा रहे हैं.
आपको बताते चलें कि इस वीडियो को Real Music ने यूट्यूब के पेज पर शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 23 मिलियंस से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा इन वीडियो पर लोग अपनी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. वहीं इस वीडियो देखने के बाद लोग कह रहे हैं ‘कतई जहर’.
ये भी पढ़ें: अंजली राघव और शिवानी ने इस गाने में मटकाई गजब की कमर, वीडियो देख खुश हो जाएगा दिल!