comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeमनोरंजनAamir - Kiran के तलाक पर बोलीं Hina Khan, कहा- बच्चे मां -बाप के गलत फैसले का भार….

Aamir – Kiran के तलाक पर बोलीं Hina Khan, कहा- बच्चे मां -बाप के गलत फैसले का भार….

Published Date:

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir khan) और किरन राव (Kiran Rao) की जोड़ी के अलग होने पर पूरा बॉलीवुड शॉक्ड है.

हाल ही में आमिर खान और किरन राव ने आपसी सहमति से एक बयान जारी कर बताया था की उन्होंने तलाक ले लिया है और अपने बेटे आजाद की जिम्मेदारी दोनों मिलकर उठाएंगे.

ऐसे में आम लोगों से लेकर जानी मानी हस्तियां आमिर और किरन के इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं . बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने इस खबर के बाद अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा करते बताया था की  इस खबर के बाद उनका दिल टूट गया है.

उन्होंने अपनी स्टोरी में लिखा था-  ‘सबसे अच्छा बनने के लिए सबसे बुरे से कैसे निपटना है, यह हमें सीखना चाहिए. आप दोनों को शुभकामनाएं.’ हिना ने आमिर खान और किरण राव को उनके भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं दी थी..

वहीं अब हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक और स्टोरी साझा की है , जिसमें उन्होंने एक बड़ी बात कही है.  हिना ने लिखा –  ‘एक मासूम बच्चे के कंधें अपने माता-पिता के गलत फैसलों और चुनाव का भार उठाने के लिए नहीं बने हैं. इसलिए अपने बच्चों के लिए कृप्या हमेशा आभारी रहें, आज भी और आगे भी’

ये भी पढ़ें: करण जौहर के एलान ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल, जानें क्या है मामला

- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Vastu tips for home: शनिवार के दिन इस तरह से करें मोर पंख का प्रयोग, दूर होगा हर कष्ट

Vastu tips for home: वास्तुशास्त्र के नियमों का हमारे...