Home मनोरंजन Hrithik Roshan की बहन खूबसूरती में नहीं हैं किसी बॉलीवुड हसीना...

Hrithik Roshan की बहन खूबसूरती में नहीं हैं किसी बॉलीवुड हसीना से कम, सोशल मीडिया पर बिखेरा हुस्न का जलवा

Pashmina Roshan
Image Credit: Pashmina Roshan | Instahram

बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपने लुक्स और स्टाइल के लिए काफी जाने जाते हैं. सभी उनके लुक्स के दीवाने हैं. बॉलीवुड में उन्होंने कई सारी सुपरहिट फिल्में दी हैं. एक्टिंग के साथ-साथ ऋतिक अपने लुक्स को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. अब ऋतिक रोशन की कजन सिस्टर पश्मीना रोशन (Pashmina Roshan) भी अपने लुक्स को लेकर चर्चा में आ रही हैं. ऋतिक की तरह ही पश्मीना रोशन भी लुक्स में एकदम अपने भाई पर गई हैं. पश्मीना के फेशियल फीचर्स काफी हद तक रितिक रोशन से मिलते जुलते हैं.

Image Credit: Pashmina Roshan | Instahram

सोशल मीडिया पर मचाया हंगामा

पश्मीना भी ऋतिक की तरह काफी गुड लुकिंग हैं. पश्मीना फिल्म निर्देशक राजेश रोशन की बेटी और ऋतिक रोशन की चचेरी बहन हैं. रोशन परिवार में सभी गुड लुकिंग है और अपने लुक्स के लिए जाने जाते हैं. अब इस परिवार की एक और सदस्य चर्चा में आ रही हैं. पश्मीना लुक्स में अपने पापा और भाई पर गई हैं.

पश्मीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती हैं. पश्मीना आपने भाई ऋतिक रोशन से काफी ज़्यादा करीब हैं. ऐसी कई फोटो है जिसमें ऋतिक रोशन और पश्मीना साथ में मस्ती करते दिखाए दिए हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक पश्मीना रोशन नदीरा बब्बर की एक्टिंग क्लासेस ले चुके हैं और उन्होंने बैरी जॉन इंस्टिट्यूट में ट्रेनिंग भी ली है. खबर है कि उन्होंने कुछ इंग्लिश प्ले भी किए हैं.

ये भी पढ़ें: Mia Khalifa ने ब्राउन Bikini पहन मचाई तबाही, तस्वीरें देख फैंस के दिमाग का फ्यूज उड़ा

ये भी देखें: Kareena Kapoor Net Worth: खुद के दम पर कमाए करोड़ों, इस मंहगी गाड़ी का रखती है शौक!