नई दिल्लीः बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) सोशल मीडिया काफी एक्टिव रही हैं। करीना आए दिन अपने फैंस को अपनी लाइफ की डेली अपडेट्स देती रहती हैं। इसी कड़ी एक्ट्रेस ने एक बार फिर बेबो ने पति सैफ (Saif Ali Khan) और बेटे तैमूर की मॉर्निंग पिक्टर चोटी से क्लिक कर सोशल मीडिया पर चाहने वालों के साथ शेयर की है।

साथ ही आपको बता दें कि, ये तस्वीर शेयर कर, बेबो ने अलग सा कैप्शन लिखा है और फैंस को बताया है कि जब भी करीना इंस्टाग्राम के लिए कोई तस्वीर क्लिक करती हैं तो सैफ उनकी इस इस प्रतिक्रिया पर क्या रिएक्शन देते हैं।

करीना अपनी इस पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखती हैं, “माई मॉर्निंग…सैफ-बेबो क्या तुम इंस्टाग्राम के लिए एक और तस्वीर ले रही हो? मी-उम्मम्म क्लिक!!! #Saifu and Tim Tim #Ma boyssss”
तस्वीर में देखा जा सकता है कि सैफ अपनी आईब्रोस उठाते हुए कैमरे में अजीब सा एक्सप्रेशन देते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि तैमूर अपने नोटपैड पर कुछ लिखते या फिर कुछ बनाते नजर आ रहे हैं। वहीं सैफ और तैमूर, दोनों ने पजामा पहन रखा है।