International Womens Day 2023: बॉलीवुड की ये फिल्में हैं सिर्फ महिलाओं पर आधारित, अपनी वॉचलिस्ट में कर लें ऐड

 
International Womens Day 2023: बॉलीवुड की ये फिल्में हैं सिर्फ महिलाओं पर आधारित, अपनी वॉचलिस्ट में कर लें ऐड

International Womens Day 2023: बॉलीवुड में कई सारी ऐसी फिल्में बनी है जो सिर्फ महिलाओं पर आधारित हैं. इन फिल्मों में दिखाया गया है कि महिलाएं भी किसी से कम नहीं है और अकेले अपनी लड़ाई लड़ सकती हैं. इन फिल्मों में महिलाओं को आगे बढ़ा कर दिखाया गया है और हमारे समाज को यह बताया गया है कि कोई भी महिला किसी पुरुष से कम नहीं होती और अगर वह कुछ ठान ले तो करके दिखाती है. आपको बताते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी फिल्में हैं शामिल.

पिंक

https://youtu.be/AL2TShb6fFs

तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन की इस फिल्म में छेड़छाड़ के मुद्दे को स्क्रीन पर काफी खूबसूरती से दिखाया गया था. स्कूल में तापसी पन्नू का एक डायलॉग था 'No means no' और यह डायलॉग आज भी लोगों को याद है.

मॉम

https://youtu.be/hctApy_i-qg

श्रीदेवी की यह क्राइम थ्रिलर फिल्म में एक लड़की के अतीत को दिखाया गया है जब कुछ पुरुष मिलकर उसके साथ गलत हरकत करते हैं और फिर उसे नाले में फेंक देते हैं. श्रीदेवी ने इस फिल्म में उस लड़की की मां का किरदार निभाया है और अपनी बेटी के दोषियों को सजा दिलाने के लिए वह क्या-क्या संघर्ष करती है वह दिखाया गया है.

WhatsApp Group Join Now

कहानी

https://youtu.be/rsjamVgPoI8

इस फिल्म में विद्या बालन ने एक गर्भवती महिला की निभाई है जो अपने पिता का पता लगाने के लिए लंदन से कोलकाता तक का सफर तय करती है. यह थ्रिलर फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए क्योंकि इस फिल्म में एक महिला कितनी परेशानियों का सामना उठाती है वह अच्छे से दर्शाया गया है.

मातृ

https://youtu.be/SYiAY486QkI

इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक राजनेता का बेटा और उसके कुछ दोस्त स्कूल एक लड़की धारण करते हैं और उसके साथ यौन उत्पीड़न करते हैं. मैं इस लड़की की मौत हो जाती है जिसके बाद लड़की की मां यानी कि रवीना टंडन बदला लेने का फैसला करती हैं क्योंकि सिस्टम उनकी बेटी को इंसाफ दिलाने में नाकामयाब हो जाता है.

NH10

https://youtu.be/A9icNqWlylw

अनुष्का शर्मा की फिल्म NH10 बेहतरीन कहानी के साथ-साथ अच्छे ग्रैफिक्स भी दिखाए गए हैं. एनएच 1' एक थ्रिलर मूवी है, जिसमें बेहद चालाकी से भारत में महिलाओं की स्थिति, पुरुष प्रधान समाज की विसंगतियां, ऑनर किलिंग और भारत में कानून की क्या स्थिति है इस को दर्शाया गया है.

ये भी पढ़ें: Shehzada Box Office Day 12: कार्तिक आर्यन की फिल्म को लागत निकालना भी मुश्किल, हुआ मात्र इतना कलेक्शन

Tags

Share this story