comscore
Tuesday, March 21, 2023
- विज्ञापन -
HomeमनोरंजनJGM Movie Release Date: साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा दिखेंगे धमाकेदार किरदार में, फिल्म कि रिलीज़ डेट का हुआ खुलासा

JGM Movie Release Date: साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा दिखेंगे धमाकेदार किरदार में, फिल्म कि रिलीज़ डेट का हुआ खुलासा

Published Date:

JGM Movie Release Date: साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) जल्द ही एक्शन से भरपूर फिल्म जेजीएम (JGM) में दिखाई देंगे. विजय देवरकोंडा ने अपनी आने वाले प्रोजेक्ट के साथ-साथ मूवी (Movie) की रिलीज़ डेट (Release Date) का भी खुलासा कर दिया है. विजय के फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हो रहे हैं.

JGM

आपको बता दें कि साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा मशहूर डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ की आने वाली फिल्म जेजीएम (JGM) यानी ‘जन गण मन’ में दिखाई देंगे. मुंबई में इवेंट के दौरान फिल्म के डायरेक्टर और एक्टर ने अपनी आने वाली फिल्म जेजीएम का खुलासा कर दिया है. ये मूवी (Movie) चार्मी कौर, वामसी पैडिपल्ली, और पुरी जगन्नाथ द्वारा निर्माण की जाएगी.

JGM

यह फिल्म हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ भाषाओं में रिलीज़ की जाएगी. डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ में कहा कि उनकी आने वाली फिल्म जेजीएम काफी एक्शन से भरी हुई फिल्म होगी. उन्होंने यह भी बोला कि विजय देवरकोंडा के साथ हाथ मिलाकर उन्हें खुशी हो रही है.

JGM
JGM

फिल्म जेजीएम 3 अगस्त 2023 को रिलीज़ की जाएगी. विजय देवरकोंडा ने कहा कि वो फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं यह मूवी उनके लिए काफी चैलेंजिंग होगी. उन्होंने बोला कि उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट काफी अच्छी लगी और डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ की फिल्म का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं.

ये भी पढ़ें: Salman Khan ने मनाया अपने भांजे आहिल का जन्मदिन, थीम पार्टी से किया सरप्राइस… वीडियो देखें

ये भी देखें: RRR: थिएटर में फिल्म देखने गए व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत, हादसे से परिवार में छाया मातम

Alok Mishra
Alok Mishrahttp://hindi.thevocalnews.com
आलोक मिश्रा एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि मनोरंजन और लाइफस्टाइल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई ISOMES से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Noise GT 08: अब फोन के फीचर्स के साथ सिम लगने वाली आ गई स्मार्टवॉच, जानें खूबी

Noise GT 08: स्मार्टफोन से स्मार्टवॉच कनेक्ट करने की...