Kalatapasvi K. Vishwanath Death: फिल्म निर्देशक कलातपस्वी का 92 साल की उम्र में हुआ निधन, PM Modi ने जताया शोक

 
Kalatapasvi K. Vishwanath Death: फिल्म निर्देशक कलातपस्वी का 92 साल की उम्र में हुआ निधन, PM Modi ने जताया शोक

Kalatapasvi K. Vishwanath Death: तेलुगू सिनेमा के जाने-माने फिल्म निर्देशक कलातपस्वी के. विश्वनाथ (Kalatapasvi K. Vishwanath) का गुरुवार रात को निधन हो गया. हैदराबाद की निजी अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस लीं. आपको बता दें की कला तपस्वी जी को दादा साहब फाल्के अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. 92 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है. बताया जा रहा है कि उम्र से संबंधित किसी बीमारी का इलाज चल रहा था इसी दौरान हॉस्पिटल में उनकी मृत्यु हो गई.

कलातपस्वी ने 92 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

तेलुगू सिनेमा के फेमस डायरेक्टर कलातपस्वी के. विश्वनाथ ने 92 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनके निधन की खबर से पूरी इंडस्ट्री के साथ-साथ उनके फैंस भी शोक में डूबे हुए हैं. कला तपस्वी कंचन 19 फरवरी 1930 में हुआ था. कलातपस्वी ने कामचोर, सागर संगमम, जाग उठा इंसान और संयोग जैसी कई फिल्मों का निर्देशन किया था. उन्होंने अपने करियर में करीब 50 फिल्में दी थीं.

WhatsApp Group Join Now

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने ट्विटर पर एक ट्वीट के ज़रिए कला तपस्वी के विश्वनाथ के निधन पर अपना शोक जताते हुए लिखा कि विश्वनाथ गुरु के निधन से दुखी हूं वह एक रचनात्मक और बहुमुखी निदेशक के रूप में अपनी अलग पहचान बनाने वाले सिनेमा जगत के एक दिग्गज थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस ट्वीट पर लोग अपनी ढेर सारी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और शोक जता रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Pathaan Box Office Day 8: पठान की छप्पर फाड़ कमाई का सिलसिला जारी, आठवें दिन 665 करोड़ के पार पहुंचा आंकड़ा

Tags

Share this story