Aamir khan के तलाक पर kangana का सवाल, बोलीं- बच्चे केवल मुस्लिम क्यों होते हैं?

 
Aamir khan के तलाक पर kangana का सवाल, बोलीं- बच्चे केवल मुस्लिम क्यों होते हैं?

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (kangana Ranaut) अपनी बेबाकी के लिए काफी मशहूर हैं. वहीं कंगना ने आमिर खान (Aamir khan) और किरण राव (Kiran Rao) के तलाक को लेकर एक सवाल कर दिया है. कंगना ने फेसबुक पर लिखा है कि जब अंतरधर्मिक विवाह है तो बच्चे केवल मुस्लिम क्यों होते हैं. उन्होंने कहा कि बदलते समय के साथ हमें इसे भी बदलना होगा.

दरअसल, 3 जून को आमिर खान औऱ किरण राव ने 15 साल साथ रहने के बाद एक दूसरे से तलाक ले लिया है. वहीं इन दोनों लोगों के एक बेटा है जिसका नाम 'आजाद राव खान' (Azad Rao Khan) है. इन दोनों के बेटे के नाम को लेकर कंगना ने यह सवाल खड़ा किया है.

कंगना रनौत ने रविवार को अपने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर कहा है कि 'पंजाब में एक समय ज्यादातर परिवारों ने एक बेटे को हिंदू और दूसरे को सिख के रूप में पाला. यह प्रवृत्ति हिंदुओं और मुस्लिमों या सिखों और मुसलमानों के साथ किसी और के बीच कभी नहीं देखी गई है.

WhatsApp Group Join Now

इसके बाद कंगना ने आगे लिखा कि 'आमिर खान सर के दूसरे तलाक के साथ मुझे आश्चर्य होता है. फिर कंगना ने कहा कि अंतरधार्मिक विवाह में बच्चे केवल मुस्लिम क्यों होते हैं, महिला क्यों नहीं रह सकती हिन्दू'. फिर उन्होंने लिखा कि बदलते समय के साथ हमें इसे बदलना होगा.

मुस्लिम से शादी करने के लिए अपना धर्म क्यों बदलना चाहिए?

इसके बाद कंरना रनौत ने लिखा कि 'यह प्रथा पुरातन और प्रतिगामी है. अगर एक परिवार में हिंदू, जैन, बौद्ध, सिख, राधास्वामी और नास्तिक एक साथ रह सकते हैं तो मुस्लिम क्यों नहीं? आगे उन्होंने लिखा कि मुस्लिम व्यक्ति से शादी करने के लिए किसी को अपना धर्म क्यों बदलना चाहिए? वहीं इस सवाल पर यूजर्स भी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: पति Raj Kaushal के निधन के बाद मंदिरा ने शेयर की तस्वीरें, पुराने लम्हों को किया याद

Tags

Share this story