{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Shehzada: साउथ की इस फिल्म की कॉपी है कार्तिक आर्यन की शहजादा, जानें क्यों रिलीज डेट बढ़ाई गई आगे?

 

Shehzada: शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) फिल्म इस समय बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. इस फिल्म के आगे इस समय कोई भी फिल्म नहीं टिक सकती. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म शहजादा (Shehzada) को भी अब पठान की आंधी से डर लगने लगा है. आपको बता दें कि शहजादा 10 फरवरी को रिलीज होने वाली थी लेकिन इस फिल्म की रिलीज डेट को एक हफ्ता बढ़ा दिया गया है. चलिए आपको भी बताते हैं क्या है पूरा मामला.

शहज़ादा की रिलीज़ डेट बढ़ी आगे

शाहरुख खान की फिल्म पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लाजवाब प्रदर्शन कर रही है. इसी को देखते हुए कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा की रिलीज डेट (Shehzada Release Date) को आगे बढ़ा दिया गया है. अब यह फिल्म 10 फरवरी की जगह 17 फरवरी को रिलीज होगी. 'बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड' की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म की रिलीज डेट एक हफ्ता आगे बढ़ा दी गई है.

शहजादा से 200 करोड़ से ज्यादा कमाने की उम्मीद

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर फिल्म शहजादा अब 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में उनके साथ परेश रावल, राजपाल यादव और मनीषा कोइराला जैसे कई दिग्गज कलाकार नज़र आएंगे. फैंस को कार्तिक आर्यन की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है और उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म 200 करोड़ से भी ज्यादा का बिजनेस करेगी. इसलिए इस इस फिल्म की रिलीज डेट को भी आगे बढ़ा दिया गया है.

साउथ की इस फिल्म का हिंदी रीमेक है शहज़ादा

https://youtu.be/vbSGPIS2_ao

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की जोड़ी एक बार फिर से फैंस को दीवाना बनाने आ रही है. शहजादा का ट्रेलर लॉन्च (Shehzada Trailer) होते ही सोशल मीडिया पर इसने तहलका मच गया है. की शुरुआत में कार्तिक आर्यन एक्शन करते नजर आते हैं. इस फिल्म में परेश रावल कार्तिक आर्यन के पिता का रोल निभा रहे हैं. वही कार्तिक आर्यन ट्रेलर में कृति सेनन को पटाते नजर आ रहे हैं. कार्तिक आर्यन की ये फिल्म साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन की Vaikunthapurramuloo का हिंदी रीमेक है.

ये भी पढ़ें: Besharam Rang Controversy: क्या पाकिस्तानी गाने की कॉपी है ‘बेशर्म रंग’? सिंगर ने वीडियो शेयर कर बॉलीवुड पर लगाए आरोप