केजीएफ ट्यून 2 (KGF Chapter 2) ने अपने पहले 2 दिन में 270 करोड रुपए की कमाई दुनिया भर में कर ली थी. अब यह फिल्म संडे तक 500 करोड़ रुपए के पार निकलती दिखाई दे रही है. केजीएफ चैप्टर 2 ने अपने हिंदी वर्जन में लगातार तीन दिन 40 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. इसी के साथ हिंदी रिलीज में पहली फिल्म है जिसमें 2 दिन में 100 करोड़ पार किए हैं.
प्रशांत नील की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) अपने हिंदी वर्जन में तीसरे दिन 42 करोड़ रुपए की कमाई की है. इसी के साथ फिल्म ने 3 दिन में 142 करोड रुपए कमा लिए हैं. जहां बाहुबली2 ने 3 दिन में मात्र 128 करोड रुपए का कारोबार किया था. अब केजीएफ चैप्टर 2 हिंदी रिलीज में 3 दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.
इस फिल्म में सुपर स्टार यश (Yash) के साथ साथ संजय दत्त (Sanjay Dutt), रवीना टंडन (Raveena Tandon), श्रीनिधि शेट्टी (Shrinidhi Shetty) और प्रकाश राज (Prakash Raj) नज़र आए. इस फिल्म में दर्शकों को रॉकी भाई का करैक्टर पहले से भी ज़्यादा पसंद आया और लोग इस फिल्म को जमकर प्यार दे रहे हैं.
इससे पहले हिंदी फिल्मों बाहुबली 2 दंगल टाइगर जिंदा है बजरंगी भाईजान और सुल्तान धूम 3 प्रेम रतन धन पायो और हैप्पी न्यू ईयर ऐसी फिल्म है जिन्होंने अपने तीसरे दिन में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. सौरभ केजीएफ चैप्टर 2 ने इन सब का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें: Avneet Kaur ने शॉर्ट ड्रेस में दिखाया अपने Dance का जलवा, वीडियो देख फैंस बोले ‘हाय क्या कमर है’