KGF Chapter 2 Trailer Out: सुपर स्टार यश (Yash) की मोस्ट अवेटेड मूवी केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) का ट्रेलर आउट (Trailer Out) हो चुका है. साउथ सुपरस्टार यश के साथ-साथ इस ट्रेलर में संजय दत्त (Sanjay Dutt) भी अधीरा के रूप में नज़र आए. इस फिल्म में संजय दत्त विलेन की भूमिका निभाएंगे. इस मूवी के ट्रेलर का फैंस काफी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे.
क्यों हैं फैंस इतने एक्साइटेड?
कल रात को केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) का ट्रेलर आउट (Trailer Out) हुआ. इस ट्रेलर के आउट होते ही, ये इंटरनेट पर वायरल हो गया. फैंस ट्रेलर देखकर काफी एक्साइटेड है. ट्रेलर में आपको रॉकी भाई यानी यश के साथ-साथ संजय दत्त भी अधीरा के रूप में दिखाई देंगे. दोनों की राइवल्री देखने के लिए फैंस काफी उत्सुक है.
फिल्म के बाकी कलाकार
इस फिल्म में सुपर स्टार यश (Yash) के साथ साथ संजय दत्त (Sanjay Dutt), रवीना टंडन (Raveena Tandon), श्रीनिधि शेट्टी (Shrinidhi Shetty) और प्रकाश राज (Prakash Raj) के साथ-साथ कई बड़े कलाकार नज़र आएंगे. फिल्म में रॉकी भाई यानी यश अपने एक्शन अंदाज में दिखाई देंगे. इस फिल्म में रॉकी भाई अपनी मां से किया हुआ वादा पूरा करेंगे.
फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी रिलीज़ की जाएगी. यह फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज की जाएगी फ्रेंड्स को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. केजीएफ के पहले भाग के सुपरहिट होने के बाद अब केजीएफ 2 से लोगों को काफी उम्मीदें हैं.
ये भी पढ़ें:Janhvi Kapoor Latest Photos: जाह्नवी कपूर ने दिखाया अपना बोल्ड अंदाज़, फैंस हुए पानी-पानी