Michael Jackson Death Anniversary: पॉप संगीत का बादशाह जो मौत पर छोड़ गया अनसुलझे रहस्य, जानें

 
Michael Jackson Death Anniversary: पॉप संगीत का बादशाह जो मौत पर छोड़ गया अनसुलझे रहस्य, जानें

दुनिया को पॉप संगीत से अवगत करवाने वाले अमेरिकी लोकप्रिय संगीतकार और 'किंग ऑफ़ पॉप' के नाम से मशहूर माइकल जैक्सन का आज ही के दिन 25 जून 2009 को उनका निधन हो गया था. हालांकि देश व दुनिया में उनके चाहने वालो की आज भी कमी नहीं है. 29 अगस्त 1958 को जन्मे माइकल के बारे में किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि एक दिन यह बच्चा सबका चहेता बनेगा और संगीत की दुनिया का बादशाह कहलाएगा.

संगीत जेक्सन के परिवार की रगों में दौड़ता था, माइकल के पिता जोसेफ पेशे से एक क्रेन ऑपरेटर थे. वहीं माइकल की माँ केथरीन को कंट्री म्यूजिक बहुत पंसद था, अपने परिवार को देखते हुए ही जैक्सन के अंदर बचपन से ही म्यूजिक में दिलचस्पी थी. माइकल अपने माता पिता की सातवीं संतान थे, जिन्होंने मात्र ग्यारह वर्ष की आयु में ही कामर्शियल गायकी आरंभ कर दी थी. उस समय वे जैक्सन-5 समूह के सदस्य हुआ करते थे. दुनिया आज अपने चहेते सितारे को याद कर रही है तो चलिए जानते है उनके जीवन से जुडी कुछ कहानियां -

WhatsApp Group Join Now

'थ्रिलर' एल्बम ने तोड़े कई रेकॉर्ड

बचपन से ही संगीत में रुचि के चलते माइकल ने साल 1964 में अपने भाई के पॉप ग्रुप में शामिल हो गए थे, जिसका नाम जैक्सन फाइव था. उस समय वे टैम्बोरिन और बौंगो बजाते थे. धीरे-धीरे जब उनके बैंड की लोकप्रियता बढ़ी तो फिर माइकल जैक्सन को भी लोग जानने लगे. माइकल जैक्सन को दुनियाभर में तब पहचान मिली, जब साल 1982 में उनकी एक अलबम आई, जिसका नाम थ्रिलर था. इस अलबम ने एक नया इतिहास रच दिया. यह अब तक का सबसे ज्यादा बिकने वाला अलबम है. 

ग्रैमी अवार्ड

माइकल जैक्सन कई बार गिनीज बुक में स्थान प्राप्त कर चुके हैं. अब तक के सबसे सफल मनोरंजनकर्ता के तौर पर 13 ग्रैमी अवार्ड जीतने वाले जैक्सन अकेले कलाकार है. माइकल पहले ऐसे कलाकार है जिनके नाम एक ही रात में 8 ग्रैमी अवार्ड जीतने की उपलब्धि दर्ज है. यह कारनामा उन्होंने 1984 में घटित 26वें ग्रैमी अवार्ड्स नाइट में किया था.

आलिशान सपंत्ति के मालिक जैक्सन

माइकल जैक्सन की संपत्ति की अगर बात करें तो साल 2007 में वह 1400 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के मालिक थे. कहते हैं कि एक समय ऐसा आया था, जब वह हर हफ्ते 97 करोड़ रुपये कमाते थे. कैलिफॉर्निया में उनकी 2700 एकड़ में फैली आलीशान प्रॉपर्टी थी, जिसका नाम 'नेवरलैंड रैंच' था. पिछले साल ही उनकी इस प्रॉपर्टी को उद्योगपति रॉन बर्कले ने खरीदा है. उनकी यह संपत्ति करीब 161 करोड़ रुपये में बिकी है, जबकि साल 2016 में उनकी इस संपत्ति की कीमत करीब 735 करोड़ रुपये मांगी गई थी.

चेहरे की सर्जरी का शौक

पॉप म्यूजिक को एक नए मुकाम पर पहुंचाने वाले माइकल जैक्सन को सर्जरी की लत लग गई थी. वहीं जैक्सन की नाक की हड्डी टूटने की वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत होती थी, इसके बाद उन्होंने नाक की सर्जरी भी करवाई थी. अपने करियर की शुरुआत में उन्होंने स्किन कलर (त्वचा का रंग) बदलने के लिए सर्जरी कराई था और उसके बाद तो कई बार चेहरे की सर्जरी कराई. इसको लेकर वह कई बार विवादों में भी रहे थे. उनके आलोचकों का कहना था कि उन्हें महिला की तरह दिखने और रहने का शौक है.

दर्दनाक मौत

मार्च 2009 में माइकल जैक्सन ने कहा था कि ”दिस इज इट” उनका आखिरी कंसर्ट होगा. माइकल इसके बाद कोई भी कंसर्ट नहीं करने वाले थे. माइकल इसको कर पाते इससे पहले ही 25 जून 2009 को दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. माइकल जैक्सन की मौत पर इंटरनेट क्रैश हो गया था. पॉप स्टार के निधन की खबर 3:15pm पर आई थी. जिसके बाद विकिपीडिया, एओएल, और ट्विटर एक साथ क्रेश हो गए थे.

माइकल जैक्सन के निधन के बाद उनके शव को दो बार पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया था. क्योंकि परिवार वालों का कहना था कि माइकल की हत्या हुई है. कहा जाता है कि माइकल की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया था कि नके शरीर पर सुईयों के कई निशान थे. जिससे पता चलता था कि उन्होंने अपने निधन से कुछ घंटों पहले भारी मात्रा में ड्रग्स ली थी. माइकल जैक्सन की अंतिम विदाई को हर जगह लाइव दिखाया गया था, जिसे करीब ढाई अरब लोगों ने लाइव देखा थे. यह अब तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली लाइव ब्रॉडकास्ट है.

ये भी पढ़ें: Kapil Sharma से Sunil Grover तक: इन 7 कॉमेडियंस जो हैं महंगी गाड़ियों के मालिक

Tags

Share this story