{"vars":{"id": "109282:4689"}}

कौन हैं Hrithik Roshan की रयूमर्ड गर्लफ्रेंड Saba Azad? इस बड़े थिएटर घराने से रखती हैं ताल्लुक

 

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों अपनी रयूमर्ड गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Saba Azad) को लेकर सुर्खियों में हैं. कभी दोनों एयरपोर्ट तो कभी रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किए जाता हैं. दोनों एक दूसरे की मोहब्बत में गिरफ्तार हो चुके हैं इनकी नजदीकियों से तो यही लग रहा है लेकिन अभी तक ऋतिक और सबा ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है. खैर ये इश्क मुश्क छुपाए नहीं छुपता हैं. ऋतिक रौशन की इस मोहब्बत को देखकर अब हर कोई ये जानने में दिलचस्पी दिखा रहा है कि आखिर ये सबा आजाद हैं कौन ? तो चलिए हम बताते हैं कि आखिर इस मोहतरमा की पहचान क्या है.

सबा का असली नाम सबा सिंह ग्रेवाल है. वो प्रसिद्ध थिएटर कलाकार और कम्युनिस्ट नाटककार सफदर हाशमी की भतीजी हैं.

सबा ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत दिल्ली में अपने दिवंगत चाचा के थिएटर ग्रुप जन नाट्य मंच से की थी, जहां उन्होंने हबीब तनवीर और एमके रैना के साथ काम किया.

आज़ाद दिल्ली से मुंबई चली गईं और मकरंद देशपांडे द्वारा निर्देशित दो-व्यक्ति नाटक में उन्होंने अभिनय की शुरूआत की. पहली बार वो शॉर्ट फिल्म गुरूर में नजर आईं, जिसे ईशान नायर ने डायरेक्ट किया था.

उन्होंने साल 2008 में दिल कबड्डी फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया, जिसमें इरफान, राहुल बोस और सोहा अली खान भी नजर आए थे.

सबा एक लोकप्रिय संगीतकार और गायक हैं. इलेक्ट्रॉनिक बैंड मैडबॉय / मिंक से उन्होंने पॉपुलैरिटी हासिल की जिसे उन्होंने 2012 में अभिनेता और संगीतकार इमाद शाह के साथ शुरू किया था.

ऋतिक रोशन से पहले इमाद शाह को सबा ने 7 साल डेट किया लेकिन साल 2010 में दोनों का ब्रेकअप हो गया. बतौर म्यूजिक पार्टन ये आज भी साथ काम कर रहे हैं.

सबा ने 2010 में अपनी खुद की थिएटर कंपनी द स्किन्स शुरू की और जिसका पहला नाटक लवपुक था. सबा ने ही इस नाटक का निर्देशन किया था जो साल 2010 टेलीकास्ट हुआ था.

सबा आजाद इन दिनों रॉकेट ब्वॉयज वेब सीरीज के लिए काम कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: Varun Dhawan ने पत्नी के साथ शेयर कर दी अपनी बेडरूम वीडियो, दोनों के बीच आया ये नन्हा मेहमान

ये भी जरूर देखें: Ranbir-Aliya Wedding Date: खत्म हुआ इंतजार, इस दिन शादी करेंगें रणबीर आलिया, रखी गई स्पेशल तारीख!

https://www.youtube.com/watch?v=WuggzMJXd14