जानिए Salman Khan और Rajkumar से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा, कहा था-अपने अब्बा से जाकर पूछो मैं कौन हूं?

 
जानिए Salman Khan और Rajkumar से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा, कहा था-अपने अब्बा से जाकर पूछो मैं कौन हूं?

राजकुमार  ये बॉलीवुड में वो नाम था जिसके रफ़ एंड टफ लुक के चर्चे हर तरफ थे । गुजरे ज़माने के अभिनेता राजकुमार अपने डायलॉग और एटीट्यूड के लिए पहचाने जाते थे । अभिनेता राजकुमार ने अपने करियर में भले ही फिल्में कम की लेकिन उनका रूतबा हमेशा सुपरस्टार का ही रहा ।

उन्होंने  अपनी कड़क आवाज़ और बेहतरीन डायलॉग्स से लोगों के दिलों में राज किया । वैसे बॉलीवुड में राज करना बनता भी था क्यों कि वो राजकुमार जो ठेरे । लेकिन इन सब के अलावा अभिनेता राजकुमार से जुड़े कई किस्से आज तक सुनाए और बताएं जाते हैं ।

अभिनेता राजकुमार कब क्या कर दें और क्या केह दें ये किसी को नहीं पता था वह अपने मुंहफट अंदाज के लिए पहचाने जाते थे । इसी की बानकी कई बार देखने को मिली । कभी बप्पी दा. कभी गोविंदा तो कभी बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन उनकी जुबान से शर्मिंदा हुए ।

WhatsApp Group Join Now

लेकिन इन सब के बीच एक नाम और था और वह थे सलमान खान । दरअसल बॉलीवुड के गॉड फादर कहे जाने वाले सलमान को भी एक बार राजकुमार की बोली का शिकार होना पड़ा ।

आपको बता दें कि  1989 में सलमान खान की पहली सुपरहिट फिल्म मैंने प्यार किया की सक्सेस पार्टी रखी गई थी तो इसमें फिल्म के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने राजकुमार को भी बुलाया था । राज कुमार ने खुद बड़जात्या से कहा था कि वह फिल्म की स्टारकास्ट से मिलना चाहते हैं ।

ऐसे में बड़जात्या सलमान खान को उनसे मिलवाने ले गए, सलमान राजकुमार से पहले कभी नहीं मिले थे, ऐसे में जब अचानक उनका सामना राजकुमार से हुआ तो उन्होंने पूछ लिया कि आप कौन?

सलमान के मुंह से ये बात सुनते ही राजकुमार का पारा चढ़ गया और उन्होंने सलमान को करारा जवाब देते हुए कहा, बेटा अपने अब्बा से पूछकर आओ कि हम कौन हैं? इसके बाद सलमान ने कान पकड़ लिए और वह दोबारा कभी भी कहीं भी राजकुमार से टकराते तो सबसे पहले उनसे जाकर मिलते थे ।

यह कोई पला या आखिरी किस्सा नहीं था राजकुमार का उन्होंने कई बार बॉलीवुड कलाकारों को अपना रूतबा दिखाया ।वहीं बात करें उनके पाकिस्तान से लेकर मुंबई तक के सफर की तो राजकुमार अभिनेताओं की उस खेप से आते हैं जो देश के बंटवारे के बाद पाकिस्तान से भारत आकर बस गए।

राजकपूर, दिलीप कुमार, देव आनंद ये सभी पकिस्तान में जन्में लेकिन इनका ठिकाना बना मुंबई। बलोचिस्तान में 8 अक्टूबर 1926 को जन्में राजकुमार 40 के दशक में मुंबई आ गए।

मूल रूप से एक कश्मीरी पंडित परिवार के इस बेटे का नाम कुलभूषण पंडित था। मुंबई पुलिस ने उनकी कद-काठी और स्नातक की डिग्री देख कर उन्हें सब इन्स्पेक्टर की नौकरी दे दी।

वह मुंबई के माहिम पुलिस स्टेशन में सब इंस्पेक्टर के रूप में काम करने लगे। हालांकि पर्दे पर राजकुमार की इमेज भले ही एक रफ़ एंड टफ अभिनेता की रही हो। लेकिन, असल ज़िंदगी में राजकुमार सच्चे प्रेमी थे। क्या आप जानते हैं, एक हवाई यात्रा के दौरान एक एयरहोस्टेस पर उनका दिल आ गया।

उन्होंने उस एंग्लो इंडियन लड़की जेनिफ़र से शादी कर ली। जेनिफ़र राजकुमार से शादी के बाद गायत्री राजकुमार कहलायीं। जिनसे राजकुमार को तीन संतानें हुईं-पुरु राजकुमार, वास्तविकता पंडित और पाणिनि राजकुमार।

Tags

Share this story