लोगों को भड़काने के आरोप में मिथुन चक्रवर्ती से कोलकाता पुलिस की पूछताछ शुरू

 
लोगों को भड़काने के आरोप में मिथुन चक्रवर्ती से कोलकाता पुलिस की पूछताछ शुरू

बॉलीवुड के अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) से विवादास्पद भाषण देकर लोगों को भड़काने के आरोप में कोलकाता पुलिस (kolkata Police) उनसे पूछताछ कर रही है. जानकारी के मुताबिक यह पूछताछ वर्चुअल की जा रही है. मिथुन चक्रवर्ती के भाषण को लेकर उनके खिलाफ मानिकतला थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

दरअसल, पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान एक रैली में मिथुन चक्रवर्ती ने एक फिल्म को डॉयलाग मारा था. मानिकतल्ला पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक सात मार्च को मिथुन के भाजपा में शामिल होने के बाद आयोजित रैली में चक्रवर्ती ने कहा था कि 'मारबो एकहने लाश पोरबे शोशान' यानि कि तुम्हे मारूंगा तो लाश श्मशान में गिरेगी और ‘ एक छोबोले चाबी’ यानि कि सांप के एक दंश से तुम तस्वीर में कैद हो जाओगे.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1405035974355161088

इस मामले को लेकर मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ मानिकतला थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी. फिर चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद मिथुन ने इस मामले के खिलाफ कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. जिसमें उन्होंने अनुरोध किया था कि इस एफआइआर को खारिज किया जाए.

वहीं बाद में मिथुन चक्रवर्ती ने दावा करते हुए कहा था कि फिल्मों के ऐसे संवाद केवल हास्य- विनोद के लिए बोले गए थे इसलिए वह निर्दोष हैं. मिथुन ने दर्ज की गई प्राथमिकी को खारिज करने के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. हालांकि अभी मामला अदालत में विचाराधीन है.

ये भी पढ़ें: पति से विवादों के बीच नुसरत जहां ने शेयर किया पोस्ट, कही ऐसी बात

Tags

Share this story