{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Namrata Malla के लाल घागरे ने यूपी-बिहार में उड़ाया गर्दा! Pawan Singh का भी फिसला दिल, देखें वीडियो

 

भोजपुरी सिनेमा में अपने गानों से गदर मचाने वाले पवन सिंह (Pawan Singh) यूट्यूब पर छाए रहते हैं. वहीं इन दिनों पवन और नम्रता मल्ला (Namrata Malla) का एक डांस वीडियो ऐसी गर्मी बढ़ा रहा है जिसे देखकर नौजवानों तक के पसीने छूटा जा रहे हैं क्योंकि इसमें पवन सिंह इसमें दो हेरोइन के साथ लिपट-चिपट के डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं.

इस वीडियो में आप देखें कि पवन काला जैकेट और एक्ट्रेस ने लाल रंग की लहंगा चोली में गदर मचा रही हैं. इस दौरान दोनों 'लाल घाघरा' गाने पर गदर मचाते हुए झन्नाटेदार डांस कर रहे हैं, जिसे देखने के बाद किसी की भी रात की नींद उड़ जाएगी.

पवन और Namrata Malla के डांस ने मचाया तेहलका

https://youtu.be/qZId59qml_4

इस गाने ने कुछ ही दिनों में पुरे यूटयूबी पर तेहलका मचा दिया है. इस गाने में पवन सिंह के साथ शिल्पी राज और नम्रता दोनों ही जबरदस्त अंदाज़ में रोमांस करते हुए नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो में नम्रता की कातिल अदाओं पर पूरा यूपी-बिहार हो गया उनका दीवाना हो गया है. इस वीडियो को अब तक 3 लाख लाइक्स मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें: छा गई यो छोरी! स्टेज पर दुपट्टा गिराकर दिखा रही अपनी ओवरलोड जवानी, देखें वीडियो