Madhubala Death Anniversary: आज ही के दिन यानी 23 फरवरी 1969 को मात्र 36 साल की उम्र में खूबसूरत अदाकारा मधुबाला (Madhubala) ने दुनिया को अलविदा कहा था. बॉलीवुड इंडस्ट्री को मधुबाला ने बहुत कुछ दिया है और आज भी लोग उनकी खूबसूरती के दीवाने हैं. मधुबाला को काफी कम उम्र में ही बड़ा मुकाम मिल गया था. आज मधुबाला की डेथ एनिवर्सरी पर हम आपको उनके बारे में कुछ अनसुने किस्से बताने वाले हैं.
इस फिल्म से की थी करियर की शुरुआत

बतौर लीड एक्ट्रेस मधुबाला ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1947 में नाटक नीलकमल से की थी. इसके बाद मधुबाला ने दिल की रानी और अमर प्रेम में भी काम किया था. मधुबाला ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म वसंत से की थी. धीरे-धीरे पूरा देश उनकी खूबसूरती का दीवाना हो गया. दुबारा ने अपने जमाने के सभी सुपर स्टार्स के साथ फिल्मी की थीं.
हॉलीवुड फिल्मों से आया था ऑफर
मधुबाला की खूबसूरती के चर्चित सिर्फ मैं नहीं बल्कि विदेशों में भी थे. मधुबाला की बहन मधुर भूषण उर्फ जाहिदा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मधुबाला को हॉलीवुड के मशहूर निर्देशक फ्रैंक कापरा एक हॉलीवुड फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस कास्ट करना चाहते थे लेकिन मधुबाला उस समय विदेश जाने के लिए तैयार नहीं थी और उन्होंने फिल्म रिजेक्ट कर दी.
किशोर कुमार के साथ हुई थी शादी
जाहिदा ने मधुबाला के जीवन पर लिखी गई किताब में बताया कि एक्ट्रेस को अपनी पूरी जिंदगी में दो बार मोहब्बत हुई लेकिन दोनों ही बार उनकी प्रेम कहानी अधूरी रह गई. पहले उन्हें दिलीप कुमार से प्यार हुआ था लेकिन कुछ ही समय बाद दोनों की बातचीत बंद हो गई जिसके बाद उन्होंने किशोर कुमार से शादी की थी लेकिन इनका अंतिम समय आते-आते किशोर कुमार ने भी उनका साथ छोड़ दिया था.