'लाल-लाल होंठों पे': Juhi Chawla की 5G के खिलाफ याचिका पर सुनवाई के दौरान गाने लगा शख्स

 
'लाल-लाल होंठों पे': Juhi Chawla की 5G के खिलाफ याचिका पर सुनवाई के दौरान गाने लगा शख्स

बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री जूही चावला (Juhi Chawla) ने‌ भारत में 5G मोबाइल टेक्नोलॉजी के इंप्लीमेंटेशन के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दर्ज करवाई थी। हाल ही में दिल्ली हाई कोर्ट ने इसकी वर्चुअल सुनवाई शुरू की।

वीडियो कान्फ्रेंसिंग में सुनवाई के दौरान शामिल हुए एक शख्स ने जूही चावला के फिल्मों के गाने गाना शुरू कर दिया।उस व्यक्ति ने अलग अलग इंटरवल पर तीन बार उनके गाने गाए, जिससे जस्टिस जेआर मिधा ने अपने अधिकारियों को उस व्यक्ति के बारे में पता लगाने को कहा और उसके तीन प्रयासों के बाद इसके खिलाफ नोटिस जारी करने को कहा। ये घटना तब की है जब जूही चावला ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लोगो को वर्चुअल सुनाई के लिए आमंत्रित किया था।

जूही चावला को जानवरों, जीवों और पेड़ पौधों पर टेक्नोलॉजी के रेडिएशन प्रभाव से संबंधित मुद्दों को उठाते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने भारत में 5G वायरलेस नेटवर्क की स्थापना के खिलाफ एक्ट्रेस को एक सं‌क्षिप्त नोट दर्ज करने को कहा है। कोर्ट जूही और दो अन्य द्वारा फाइल चार आवेदनों पर विचार करेगी, जिसमे उन्हें मुकदमा फाइल करने की अनुमति है। कोर्ट ने DOT का प्रतिनिधि अमित महाजन को इसे देखने के लिए डेढ़ पेज के नोट को दर्ज करने को कहा है, कि क्या दर्शकों को इसे देने की जरूरत है।

WhatsApp Group Join Now

एक्ट्रेस ने 5G के खिलाफ किया केस
एक्ट्रेस जूही चावला का कहना है कि "अगर दूरसंचार उद्योग की योजनाएं पूरी होती है तो पृथ्वी के जीव जंतु इसके प्रभाव से नही बच पाएंगे। इस 5G नेटवर्क से इंसानों पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा और पृथ्वी में इकोलॉजिकल सिस्टम को भी नुकसान पहुंच सकता है।

यह भी पढ़ें: 5जी नेटवर्क के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की, बताई ये वजह

Tags

Share this story