मंदाकिनी (Mandakini) सबसे पहले राज कपूर की फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ में नज़र आई थीं. 1985 में आई फिल्म इस फिल्म में वह राजीव कपूर के अपोजिट नजर आई थीं. इस फिल्म से लोग उनकी खूबसूरती और मासूमियत के दीवाने हो गए. वह इस फिल्म से वो रातों-रात स्टार बन गईं. लेकिन कुछ समय के बाद उन्होंने बॉलीवुड सिनेमा से दूरी बना ली थी और अब 26 साल बाद मंदाकिनी ने वापसी की है और इन दिनों वह काफी सुर्खियों में हैं.
मंदाकिनी के इकलौटे बेटे रब्बिल ठाकुर उन्हें की तरह क्यूट और गुड लुकिंग हैं. मंदाकिनी ने बताया था कि वह अपने बेटे के लिए साजन अग्रवाल के म्यूजिक वीडियो में काम करने के लिए तैयार हुई थीं. इस गाने में एक मां के इमोशन दिखाए गए हैं और इसमें मंदाकिनी और उनके बेटे बेहद खूबसूरत लग रहे हैं, जिसका टाइटल है ‘मां ओ मां’.
Mandakini ने सोशल मीडिया पर शेयर की तसवीरें
बता दें कि मंदाकिनी के बेटे रब्बिल काफी गुड लुकिंग है. लुक्स में वह किसी हैंडसम हीरो से कम नहीं हैं और हो भी क्यों ना वह आखिरकार मंदाकिनी के बेटे हैं जो अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. रब्बिल अन्य स्टारकिड्स की तरह फेमस नहीं हैं, क्योंकि उनका परिवार लाइमलाइट से दूर रहा. हालांकि जब से मंदाकिनी ने कमबैक किया है, फैंस उनके बच्चों को को भी काफी फॉलो कर रहे हैं.
बता दें की मंदाकिनी बॉलीवुड में कई सारी सुपरहिट फिल्में कर चुकी हैं जैसे कि डांस-डांस, लड़ाई, नाग नागिन, प्यार करके देखो और कई सारी सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. मंदाकिनी की आखिरी फिल्म 1996 में रिलीज हुई थी जिसका नाम था ‘जोरदार’. बाद में उन्होंने शादी कर ली और फिल्म इंडस्ट्री से विदा ले ली.