मोनी रॉय (Mouni Roy) आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरों से फैंस का दिल जीत लेती हैं. मोनी रॉय की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती हैं. मोनी रॉय अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने लुक्स के लिए भी काफी जानी जाती है और हंस उनकी एक झलक पाने के लिए काफी एक्साइटेड रहते हैं
मोनी रॉय का हर लुक काफी चर्चा में रहता है और फैंस उनकी हर पोस्ट पर कमैंट्स में जमकर उनकी तारीफ करते हैं. इस बार मोनी रॉय का शादी के बाद पहला करवा चौथ होगा. एक बार फिर से मोनी रॉय ने फैंस के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की जिसमें वह अपने पति ‘सूरज नांबियार’ के साथ दोहा में मस्ती करती नजर आ रही हैं.
Mouni Roy अपने पति सूरज नांबियार के साथ दोहा में कर रहीं मस्ती
हाल ही में मोनी रॉय (Mouni Roy) ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की जिनमें को अपने पति के साथ दोहा में मस्ती करते नज़र आ रही हैं. दरअसल इस समय मोनी रॉय अपने पति ‘सूरज नांबियार’ के साथ दोहा में वैकेशन मना रही हैं. इन तस्वीरों में मोनी रॉय उनके पति ढेर सारी मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. मोनी रॉय की इन तस्वीरों पर अब तक 83000 लाइक्स आ चुके हैं. कमेंट सेक्शन में फैंस दोनों की जमकर तारीफ करें हैं
वर्क फ्रंट
बात करें मोनी रॉय के प्रोफेशनल करियर की तो मोनी रॉय छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक काम कर चुकी हैं. मोनी रॉय छोटे पर्दे पर काफी टीवी सीरियल कर चुकी हैं, जिसमें उनका ‘नागिन’ सीरियल सबसे हिट रहा. इस सीरियल के बाद मोनी रॉय ने बॉलीवुड में भी बड़े-बड़े एक्टर्स के साथ काम किया जैसे कि ‘अक्षय कुमार’ और ‘राजकुमार राव’. हाल ही में उन्होंने ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) में विलेन का रोल निभाया है जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की और कई सारे रिकॉर्ड तोड़े.
ये भी पढ़ें: Mouni Roy ने सूट पहन बॉलीवुड गाने पर दिखाईं अपनी कातिलाना अदाएं, Video देख खूबसूरती के हो जाएंगे कायल