comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeमनोरंजनMuskan Baby ने 'लैला मैं लैला' गाने पर जमकर मटकाई कमर, डांस देख पब्लिक ने खड़े होकर बजाई सीटियां

Muskan Baby ने ‘लैला मैं लैला’ गाने पर जमकर मटकाई कमर, डांस देख पब्लिक ने खड़े होकर बजाई सीटियां

Published Date:

Haryanvi Dance: हरियाणा की मशहूर स्टेज मुस्कान बेबी (Muskan Baby ka Dance) को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है, जिसके कारण ही उनकी फैन फालोइंग भी दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. वहीं आजकल मुस्कान का एक डांस वीडियो काफी गदर मचा रहा है क्योंकि इसमें वह डांस में सपना को भी कांटे की टक्कर दे रही हैं. साथ ही वह स्टेज पर दिल खोलकर डांस भी कर रही हैं.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि मुस्कान बेबी हरा और गोल्डन सूट पहन स्टेज पर लाजवाब ठुमके लगा रही हैं. मुस्कान बेबी का डांस देखकर पब्लिक जमकर तालियां और सीटियां बजा रही है. वीडियो में मुस्कान बेबी लैला मैं लैला गाने पर जबरदस्त ठुमके लगाती दिखाई दे रही है और उनका डांस देखकर आसपास के लोग जमकर तालियां बजा रहे हैं. मुस्कान बेबी का डांस लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

देखिए Muskan Baby का डांस

इस वीडियो को आप यूट्यूब पर Haryanvi stage performance पर देख सकते हैं. इस वीडियो पर अब तक 3 लाख 54 हज़ार व्यूज आ चुके हैं. इस वीडियो में मुस्कान बेबी का डांस देखकर आप भी उनके फैन बन जाएंगे. मुस्कान बेबी का डांस देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं और जहां भी उनका डांस होता है वहां पर भीड़ जमा हो जाती है.

ये भी पढ़ें: Kajal Raghwani ने सूट पहन Khesari Lal Yadav के साथ किया लल्लनटॉप डांस, वीडियो देख बॉडी में आ जाएगा करंट

Alok Mishra
Alok Mishrahttp://hindi.thevocalnews.com
आलोक मिश्रा एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि मनोरंजन और लाइफस्टाइल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई ISOMES से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Akshara Singh की कातिल जवानी पर Pawan Singh का आया दिल, दोनों ने किया गजब का रोमांटिक डांस

पवन सिंह (Pawan Singh) भोजपुरी इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों...

Business Idea: शुरू करें हाई डिमांड वाला ये बिजनेस, होगी बंपर कमाई

Business Idea: अगर नौकरी करते-करते थक गए हैं और...