OTT पर एक बार जरूर देखें ये 5 फिल्में, आईएमडीबी ने भी दी है शानदार रेटिंग

 
OTT  पर एक बार जरूर देखें ये 5 फिल्में, आईएमडीबी ने भी दी है शानदार रेटिंग

ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म पर फिल्म और वेब सीरीज की भरमार है. जिनमें अच्छी फिल्में खोजना काफी मुश्किल है. कुछ भी सर्च करने पर कई सारे ऑप्शन आ जाते हैं जिससे कभी कन्फ्यूजन हो जाता है. अगर आप भी ऐसे ही कंफ्यूजन के शिकार हैं तो ये पांच फिल्में जरूर देखें. आईएमडीबी ने इन फिल्मों को दी है शानदार रेटिंग. इससे साबित होता है कि यह फिल्में आपको निराश नहीं करेंगी.

जय भीम, प्राइम वीडियो

https://youtu.be/nnXpbTFrqXA

यह फिल्म मैं सिर्फ इंडिया में बल्कि बाहर भी काफी पसंद की गई और इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग है 9.3 यह फिल्म आपको ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम पर देखने को मिल जाएगी.

मीमी, नेटफ्लिक्स

https://youtu.be/_sc3HyeNxPs

यह फिल्म एक सेरोगेट मदर की कहानी है. इस फिल्म में कृति सेनन में मुख्य भूमिका निभाई है. आईएमडीबी पर इसे 8 रेटिंग दी गई है. यह फिल्म आपको नेटफ्लिक्स घर देखने को मिल जाएगी.

WhatsApp Group Join Now

शेरशाह, प्राइम वीडियो

https://youtu.be/Q0FTXnefVBA

कारगिल युद्ध के रियल हीरो विक्रम बत्रा पर आधारित इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने एम भूमिका निभाई है. इस फिल्म को आईएमडीबी पर 8.7 रेटिंग दी गई है और यह फिर मैं आपको यह मजाक प्राइम पर मिल जाएगी.

असुरन, प्राइम वीडियो

https://youtu.be/aONM7N9FySo

एक्टर धनुष की फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के लिए धनुष को बेस्ट एक्टर के नेशनल फिल्म अवार्ड से नवाजा गया था. वही डायरेक्टर को भी बेस्ट फीचर फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला.

मिन्नल मुरली, नेटफ्लिक्स

https://youtu.be/zAUAliz1TKA

मिन्नल मुरली सुपरहीरो पर आधारित है. फिल्म को ओटीटी पर खूब पसंद किया गया. डायरेक्टर बेसिल जोसफ ने बहुत ही सीधे साधे अंदाज में सुपर हीरो की कहानी बयां की है.

Tags

Share this story