comscore
Sunday, April 2, 2023
- विज्ञापन -
HomeमनोरंजनGolden Globe Awards 2023 में RRR मूवी के इस गाने ने जीता बेस्ट सॉन्ग का खिताब, जानें रेड कार्पेट में क्या हुआ

Golden Globe Awards 2023 में RRR मूवी के इस गाने ने जीता बेस्ट सॉन्ग का खिताब, जानें रेड कार्पेट में क्या हुआ

Published Date:

Golden Globe Awards 2023: अमेरिका में 80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2023 का आगाज हो गया है. राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘RRR’ देश के साथ-साथ विदेश में भी खूब नाम कमा रही है. भारत में भी आज सुबह अवॉर्ड्स का प्रीमियर हो चुका है.

RRR के “नाटू नाटू” को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का खिताब मिलने पर रामचरण ने इंस्टा पर पोस्ट कर खुशी जताई है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ” एंड वी वॉन द गोल्डन ग्लोब्स.” ख़ुशी के मौके पर आलिया भट्ट ने भी खुशी जताई. फिल्म में आलिया ने कैमियो रोल किया था. 

Golden Globe Awards 2023 में RRR का दिखा जलवा

एसएस राजामौली, राम चरण और जूनियर एनटीआर ने गोल्डन ग्लोब्स के रेड कार्पेट पर वॉक किया. इस दौरान तीनों की खुशी देखते ही बन रही थी. जूनियर एनटीआर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावणी को ‘नाटू नाटू’ के लिए गोल्डन ग्लोब जीतने पर बधाई दी. जूनियर एनटीआर ने लिखा, “बधाई सरजी, यू आर वेल डिजर्व्ड Golden Globes अवॉर्ड के लिए!”

कुछ दिनों पहले ही गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023 की घोषणा की गई थी, जिसमें एस एस राजामौली की फिल्म को दो अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था. अब हाल ही में इस फिल्म के गाने ‘नाटू-नाटू’ को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में बेस्ट ओरिजिनल गाने के लिए इंटरनेशनल लेवल पर सम्मानित किया गया है. इस गाने को एम. एम. कीरवानी ने गाया है.

Golden Globe Awards
Golden Globe Awards

विदेश में इस सांग की रही धूम

इस अवॉर्ड फंक्शन में सम्मान मिलने के साथ-साथ पूरी दुनियाभर में राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म को लोगों का प्यार मिल रहा है. हाल ही में फिल्म की लॉस एंजेलिस में एक स्क्रीनिंग रखी गई थी, जहां जैसे ही थिएटर में आरआरआर का नाटू-नाटू गाना आया. तुरंत कुछ विदेशी फैंस सब कुछ भुलाकर जूनियर एनटीआर और रामचरण के रंग के रंगे नजर आए. उन्होंने चल रही स्क्रीनिंग के बीच में ही थिएटर में डांस करना शुरू कर दिया.

इसे भी पढ़ें: ‘Gadar 2’ के सेट से वायरल हुई ‘तारा सिंह’ की तस्वीर, अमीषा पटेल भी आईं नजर! देखें Photos

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

ISRO को मिली बड़ी सफलता, RLV LEX का हुआ सफल परीक्षण, जानें खूबी

ISRO को एक बड़ी सफलता मिली है. इसरो के...