comscore
Monday, March 20, 2023
- विज्ञापन -
HomeमनोरंजनNaatu Naatu Wins Oscar: भारत के लिए बेहद गर्व का दिन, RRR फिल्म के गाने नाटू नाटू ने ऑस्कर अवार्ड्स में मारी बाज़ी

Naatu Naatu Wins Oscar: भारत के लिए बेहद गर्व का दिन, RRR फिल्म के गाने नाटू नाटू ने ऑस्कर अवार्ड्स में मारी बाज़ी

Published Date:

Naatu Naatu Wins Oscar: भारत के लिए आज बेहद गर्व का दिन है ऑस्कर 2023 भारत के लिए बेहद खास रहा. एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म आरआरआर (RRR) के गाने नाटू नाटू (Naatu Naatu) को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में अवार्ड दिया गया है. सभी भारतीयों के लिए यह बेहद गर्व का दिन है. ऑस्कर अवॉर्ड सेरिमनी में फिल्म के गाने ना टोनाटों पर जबरदस्त परफॉर्मेंस भी दी गई और लोगों ने इसे बेहद पसंद किया.

नाटू नाटू गाने ने ऑस्कर अवॉर्ड्स में मारी बाज़ी

ऑस्कर 2023 भारत के लिए बेहद खास रहा है. एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने नाटू नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में अवार्ड मिला है. अवार्ड लेने के लिए एसएस कीरावानी और चंद्रबोस एक साथ पहुंचे. कीरावानी ने कहा ‘मैं कारपेंटर की आवाज सुनकर बड़ा हुआ हूं और आज मैं यहां ऑस्कर लेकर खड़ा हूं’. उन्होंने आगे कहा कि ‘मेरे दिल में हमेशा से बस एक ही ख्वाहिश थी और यही ख्वाहिश राज मौली और उनके परिवार की थी. हर भारतीय का गर्व आर आर आर को जीतना चाहिए;.

इतने दिन में शूट हुआ था नाटू नाटू गाना

एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने नाटू नाटू को ऑस्कर (Naatu Naatu Oscar 2023) में ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नामिनेट किया गया है. हर भारतीय के लिए काफी गर्व का दिन है. वहीं जूनियर एनटीआर ने बताया था कि यह गाना एकदम आखरी शेड्यूल में शूट किया गया था और इसे शूट करने में 65 रातों का टाइम लगा था. उन्होंने बताया था कि रामचरण के साथ उनकी लड़ाई भी होती थी.

रामचरण के लड़खड़ा गए थे पैर

एक इंटरव्यू में रामचरण (Ram Charan) से पूछा गया था कि गाने की शूटिंग के दौरान सबसे ज्यादा चोट किसको लगी. इसका जवाब देते हुए रामचरण ने कहा था ‘मेरे घुटने अभी भी इसके बारे में बात करते हुए लड़खड़ा जाते हैं’. उन्होंने कहा था कि ‘यह गाना हम लोगों के लिए बेहद ही खूबसूरत यातना है और मुझे यह बात कहने का यह मौका मिला है’. उन्होंने कहा ‘लेकिन हम इस गाने की वजह से आज यहां मौजूद है और ग्रे कारपेट पर आप लोगों से बात कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Amrish Puri Death Anniversary: फिल्मों में आने से पहले बीमा करते थे अमरीश पुरी, विलन बनके जीता सबका दिल

Alok Mishra
Alok Mishrahttp://hindi.thevocalnews.com
आलोक मिश्रा एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि मनोरंजन और लाइफस्टाइल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई ISOMES से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर बजरंगबली की होगी विशेष कृपा, जानिए अपनी राशि का हाल…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार...

Khesari Lal Yadav ने Aamrapali Dubey के साथ मिलकर मटकाई कमर, आप भी देखें तड़कता-भड़कता डांस वीडियो

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal...

Lenovo V15 Laptop: 4GB RAM और 256GB SSD स्टोरेज के साथ आ गया सस्ता लैपटॉप, जानें फीचर्स

Lenovo V15 Laptop: अक्सर काम करते समय लैपटॉप स्क्रीन...