नई दिल्लीः एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma)इन दिनों फैंस के दिलों की थड़कन बानी हुई हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपने लटको-झटको से फैंस के होश उड़ाती रही हैं। अभी हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने ऑफिसियल इंस्टग्राम पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में निया अपनी डांस मूव्स से चाहने वालों के होश उड़ा रही हैं।
लेकिन फैंस निया के इस वीडियो को देख काफी कन्फूस होते नजर आ रहें हैं। जी हां, फैंस इसी सोच में नजर आ रहे हैं कि निया जिस सांग पर डांस कर रही हैं वो हरयाणवी सॉन्ग है या फिर भोजपुरी। वहीं कुछ लोग इस गाने को छत्तिसगरी सॉन्ग बता रहे हैं। जो हरयाणवी और भोजपुरी का घोल है।
साथ ही बता दें, इस वीडियो में टेलीविजन एक्ट्रेस निया शर्मा करमरतोड़ डांस करती नजर आ रही हैं। फैंस उनकी इस डांस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और धड़ाधड़ लाइक ठोकते और कमेंटबाज़ी करते नजर आ रहे हैं।
एक यूजर निया की इस वीडियो पर कमेंट क्र लिखता है, ‘अरे मैडम गर्दा मचा दिया’, दूसरे ने लिखा, ‘सुपर हॉट’ वहीं निया के कुछ फैंस ऐसे हैं जो इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स को हार्ट और फायर इमोजी से ही भरे जा रहे हैं।
यहां देखें वीडियो
इसी के साथ बता दें कि अभी हाल ही में निया का लेटेस्ट वीडियो सॉन्ग ‘फूकले’ रिलीज हुआ, जिसे निया के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही एक्ट्रेस के ठुमकों पर घायल हुए जा रहे हैं।