RIP Nitesh Pandey: थिएटर आर्टिस्ट के तौर पर किया करियर शुरू, SRK से लेकर अनुपम खेर तक के साथ किया काम

 
RIP Nitesh Pandey: थिएटर आर्टिस्ट के तौर पर किया करियर शुरू, SRK से लेकर अनुपम खेर तक के साथ किया काम

Nitesh Pandey Acting Career: टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर नीतीश पांडे (Nitesh Pandey) अब हमारे बीच नहीं हैं. एक्टर ने कई सारे टीवी सीरियल के साथ बड़ी-बड़ी फिल्मों में भी अपना अभिनय दिखाया था.‌ एक्टर ने शाहरुख खान के साथ ओम शांति ओम में और खोसला का घोसला जैसी कई फिल्मों में अपनी अदाकारी दिखाई है. टेलीविजन इंडस्ट्री में नीतीश पांडे काफी लोकप्रिय थे और उन्होंने अस्तित्व एक प्रेम कहानी, मंजिल अपना अपना, इंडिया वाली मां और अनुपमा जैसे कई सीरियल में काम किया था.

जाने कब और कैसे हुई फिल्मी करियर की शुरुआत?

एक्टर नितीश पांडे का जन्म 17 जनवरी 1973 को नैनीताल उत्तराखंड में हुआ था. नीतीश ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1990 में थिएटर कलाकार के तौर पर की थी. नीतीश ने कई सारे लोकप्रिय नाटकों में काम किया. 1995 में उन्होंने तेजस टीवी सीरियल से अपना डेब्यू किया था. इस सीरियल के बाद उन्होंने कई सारे मशहूर टीवी सीरियल में काम किया जैसे कि साया मंजिल अपनी अपनी हम लड़कियां और एक रिश्ता पार्टनरशिप का. एक्टर का एक इंडियन प्रोडक्शन हाउस भी था जिसका नाम था ड्रीम कैसल प्रोडक्शंस.

WhatsApp Group Join Now

कई बॉलीवुड फिल्मों में दिखाया अपना अभिनय

नीतीश कई सारी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं जैसे की रंगून, मदारी, शादी के साइड इफेक्ट्स, दबंग 2, ओम शांति ओम और खोसला का घोसला. नीतीश को खोसला का घोसला में उनके किरदार के लिए झांसी जाना जाता है, इस फिल्म में उन्होंने अनुपम खेर और बोमन ईरानी के साथ काम किया था. सन 1998 में नीतीश ने अश्विनी कलसेकर से शादी की थी लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला और 2002 में उनका तलाक हो गया. नीतीश ने 2003 में टीवी एक्ट्रेस अर्पिता पांडे से शादी की थी.

इस कारण हुआ एक्टर का निधन

सिद्धार्थनगर ने फेसबुक पर पोस्ट के जरिए नितीश पांडे के निधन (Nitesh Pandey Death) की खबर दी और इसके बाद उन्होंने नवभारत टाइम के साथ बातचीत में भी इस खबर की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि वह किसी इवेंट से लौट रहे थे तभी उन्हें नीतीश पांडे के निधन की खबर मिली जिसे सुनने के बाद उन्हें काफी बड़ा झटका लगा. उन्होंने बताया कि नीतीश शूटिंग के लिए इगतपुरी गए थे वहां रात के करीब 1:30 बजे उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया जिसके कारण उनकी मौत हो गई.

Tags

Share this story