Oscar Awards 2023: भारत के लिए बेहद खुशी और गर्व वाला दिन है. जहां एक तरफ आरआरआर फिल्म के गाने नाटू नाटू (Naatu Naatu) को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवार्ड मिला है तो वहीं दूसरी तरफ भारत की डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलीफेंट व्हिस्परर्स (The Elephant Whisperers) को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट कैटेगरी में अवार्ड दिया गया है. आपको बता दें कि इस शॉर्ट फिल्म को कार्तिकी गोंसालविज़ ने निर्देशित किया है और गुनीत मोंगा ने इसे प्रोड्यूस किया है. चलिए आपको भी बताते हैं इस डॉक्यूमेंट्री की खास बात.
गुनीत मोंगा ने जताई खुशी
Tonight is historic as this is the first ever Oscar for an Indian production.
— Guneet Monga (@guneetm) March 13, 2023
Thank you Mom Dad Guruji Shukrana 🙏🏾 To my Co-Producer Achin Jain, Team Sikhya, Netlflix, Aloke, Sarafina, WME Bash Sanjana. My lovely Husband Sunny.
Kartiki for bringing & weaving this story pic.twitter.com/BCOFFdC7Jg
द एलीफेंट व्हिस्पर्स की प्रड्यूसर गुनीत मोंगा ने ऑस्कर जीतने के बाद अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने हाथ में अवार्ड लेते हुए एक फोटो शेयर की है और साथ ही कैप्शन में लिखा है ‘आज की रात ऐतिहासिक है, क्योंकि यह किसी इंडियन प्रोडक्शन के लिए अब तक का पहला ऑस्कर अवॉर्ड है. थैंक यू मॉम-डैड, गुरुजी शुक्राना, मेरे को प्रड्यूसर सचिन जैन, टीम सिख्या, नेटफ्लिक्स, आलोक, सराफीना, WME बैश संजना, मेरे प्यारे पति सनी हैप्पी 3 मंथ एनिवर्सरी इस कहानी को लाने के लिए कार्तिकी देखने वाली सभी महिलाओं को.
नाटू नाटू गाने ने ऑस्कर अवॉर्ड्स में मारी बाज़ी
ऑस्कर 2023 भारत के लिए बेहद खास रहा है. एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने नाटू नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में अवार्ड मिला है. अवार्ड लेने के लिए एसएस कीरावानी और चंद्रबोस एक साथ पहुंचे. कीरावानी ने कहा ‘मैं कारपेंटर की आवाज सुनकर बड़ा हुआ हूं और आज मैं यहां ऑस्कर लेकर खड़ा हूं’. उन्होंने आगे कहा कि ‘मेरे दिल में हमेशा से बस एक ही ख्वाहिश थी और यही ख्वाहिश राज मौली और उनके परिवार की थी. हर भारतीय का गर्व आर आर आर को जीतना चाहिए;.
ये भी पढ़ें: Amrish Puri Death Anniversary: फिल्मों में आने से पहले बीमा करते थे अमरीश पुरी, विलन बनके जीता सबका दिल