दिलीप कुमार और राज कपूर के पैतृक घरों को पाकिस्तान ने खरीदने की दी मंजूरी,जानें क्या है कीमत

 
दिलीप कुमार और राज कपूर के पैतृक घरों को पाकिस्तान ने खरीदने की दी मंजूरी,जानें क्या है कीमत

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार और राज कपूर के पेशावर में पैतृक घरों को खरीदने की मंजूरी दे दी गई है। अब उन पैतृक घरों को म्यूजियम में तब्दील किया जाएगा।

पाकिस्तान में Khyber Pakhtunkhwa प्रांत की सरकार ने मंगलवार को इसे खरीदने की याचिका दी है।
पेशावर के जिला आयुक्त कप्तान खालिद महमूद ने दोनो अभिनेताओं के घरों के वर्तमान मालिकों के प्रतिवाद को खारिज कर दिया है, और उसे पुरातत्व को सौंपने का आदेश दिया है।

जिला आयुक्त कार्यालय से अधिसूचना के मुताबिक, "जमीन (दिलीप कुमार और राज कपूर के घर) अधिग्रहण करने वाले विभाग के नाम रहेगी यानी निर्देशक पुरातत्व एवं संग्रहालय".

स्टेट गवर्नमेंट ने कपूर के घर की कीमत डेढ़ करोड़ रूपये और कुमार के घर की कीमत 80 लाख रूपए तक तय की है, हालांकि, दोनो के घरों के पैतृक मालिक अपनी अपनी रकम से खुश नहीं है। कपूर के पैतृक घर के मालिक अली कादिर ने 20 करोड़ रूपए और कुमार के पैतृक घर के मालिक गुल रहमान ने 3 करोड़ रुपए तक की मांग की है।

WhatsApp Group Join Now

यह भी पढ़ें: मुंबई से लेकर विदेशों तक कई शानदार प्रॉपर्टीज के मालिक हैं अमिताभ बच्चन, देखें लिस्ट

Tags

Share this story