Pathaan Box Office Day 23: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) स्टारर फिल्म पठान (Pathaan) दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. इस फिल्म में कई सारी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया. सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इस फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है और वर्ल्ड वाइड इस फिल्म ने 960 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म के 23वें दिन का कलेक्शन भी आ चुका है. इसलिए आपको भी बताते हैं फिल्म ने कितने करोड़ कमाए.
23वें दिन हुआ इतना कलेक्शन
शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस (Pathaan Box Office)पर शानदार कमाई कर रही है और आखिरकार इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म के लिए एक नया रिकॉर्ड है. फिल्म ने 23वें दिन 3.10 से 3.50 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. जिस हिसाब से फिल्म कमाई कर रही है उस हिसाब से यही लग रहा है कि जल्द ही है फिल्म बाहुबली2 के लाइफ टाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ देगी
पठान ने 22 वें दिन कमाए थे इतने करोड़
शाहरुख खान की फिल्म पठान ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. इस फिल्म में ओपनिंग डे पर ही 55 करोड़ की कमाई की थी. अब इस फिल्म को रिलीज हुए 22 दिन हो चुके हैं और इस फिल्म में 22 वें दिन 3.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इसी के साथ ही इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन 502.35 करोड़ रुपए हो गया है.
500 करोड़ के क्लब में शामिल हुई पठान
शाहरुख खान की फिल्म पठान कई सारी फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है जैसे की दंगल, केजीएफ 2, ब्रह्मास्त्र और भी कई अन्य फिल्में का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है पठान. एक नया रिकॉर्ड कायम करते हुए फिल्म 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. वही वर्ल्ड वाइड कलेक्शन में जल्द ही फिल्म हजार करोड़ का जादुई आंकड़ा पार करने वाली है.
ये भी पढ़ें: Pathaan Advance Booking: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है पठान, विदेशों में एडवांस बुकिंग शुरू