{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Pathaan Box Office Day 31: पठान पर नहीं पड़ा शहजादा और सेल्फी का कोई असर, 31वें दिन कमाए इतने करोड़

 

Pathaan Box Office Day 31: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)की फिल्म पठान (Pathaan) फैंस को बेहद पसंद आई और सिर्फ इंडिया में ही नहीं कि विदेशों में भी इसे काफी पसंद किया गया. हाल ही में कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा रिलीज हुई थी और कल अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी रिलीज हुई लेकिन इन दोनों फिल्मों कम पठान पर कोई असर नहीं पड़ा और फिल्म एक महीने बाद भी करोड़ों में कमाई कर रहे हैं. या कोई बताते हैं कि फिल्म ने शुक्रवार को कितनी कमाई की.

31वें दिन हुई शानदार कमाई

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पठान ने चौथे हफ्ते में 13.95 करोड रुपए का कलेक्शन किया है. वही फिल्म ने शुक्रवार को 1 करोड़ के आसपास कमाई की है. फिल्म को रिलीज हुए 31 दिन हो चुके हैं अब तक फिल्में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 521.16 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म अभी भी करोड़ों में कमाई कर रहे हैं और कई सारी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है.

वर्ल्ड वाइड हुई इतनी कमाई

पठान सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोगों को काफी पसंद आई और इस फिल्म ने अब तक वर्ल्ड वाइड 1010 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है. अभी यह देखना होगा कि फिल्म इन पर और अच्छी कमाई करती है या नहीं. वहीं अक्षय कुमार की सेल्फी और कार्तिक आर्यन की शहजादा भी अच्छी कमाई कर सकती है.

30वें दिन पठान ने किया शानदार कलेक्शन

शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) अपने पांचवें हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है और बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर यह फिल्म अभी भी घोड़े की रफ्तार से दौड़ रही है. इस फिल्म ने 30वें दिन 1.02 से 1.05 करोड़ रुपए के बीच नेट कलेक्शन किया है. साथी पठान का टोटल कलेक्शन लगभग 520.16 करोड़ रुपए तक हो गया है. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म बाहुबली 2 को भी पीछे छोड़ चुकी है.

ये भी पढ़ें: Pathaan Advance Booking: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है पठान, विदेशों में एडवांस बुकिंग शुरू