Pathaan Box Office Day 10: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म के रिलीज से लेकर अब तक यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही. हर दिन कमाई के साथ यह फिल्म नया रिकॉर्ड बना रही है हॉरर फिल्म के 10वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आ चुका है और फिल्म में डबल डिजिट में कमाई की है. चलिए आपको भी बताते हैं कि फिल्म ने 10वें दिल कितने रुपए का कलेक्शन किया.
10वें दिन भी पठान की शानदार कमाई जारी
बॉक्स ऑफिस पर पठान (Pathaan) ताबड़तोड़ कमाई कर रही है और अब इसके 10वें दिन कभी कलेक्शन आ चुका है Sacnilk रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इसी के साथ ही फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर 380 करोड़ के करीब पहुंच गई है. जल्द ही यह फिल्म 400 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली है. जिस हिसाब से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल रही है उस हिसाब से यह और भी कई रिकॉर्ड बना सकती है
9वें दिन फिल्म ने की थी इतनी कमाई
पठान का क्रेज दर्शकों में बना हुआ है और सिनेमा हॉल में लोग जमकर इस फिल्म को देख रहे हैं. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कमाल कर रही है. 9वें दिन पठान ने 15.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. अगर 90 दिन का कलेक्शन मिला लिया जाए तो अब तक इस फिल्म ने 364 करोड़ रुपए कमा लिया हैं. फिल्म ने अपने ओपनिंग दीपक 55 करोड़ का कलेक्शन किया था.
दुनिया भर में हुई इतनी कमाई
#Pathaan crosses ₹ 700 Crs at the WW Box office in 9 days.. 🔥
— Ramesh Bala (@rameshlaus) February 3, 2023
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला की रिपोर्ट के मुताबिक पठान ने 9वें दिन वर्ल्ड वाइड 700 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. जिस हिसाब से फिल्म विदेशों में कमाई कर रही है उस हिसाब से जल्द ही यह फिल्म 1000 करोड़ का आंकड़ा भी छू सकती है. अब देखना यह होगा कि फिल्म आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है.
ये भी पढ़ें: Pathaan Advance Booking: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है पठान, विदेशों में एडवांस बुकिंग शुरू