Pathaan Box Office Day 6: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही. लगातार यह फिल्म अच्छी कमाई के साथ कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दी जा रही है. सिद्धार्थ आनंद द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म पठान को ऑडियंस का भरपूर सपोर्ट मिल रहा है और यह बॉक्स ऑफिस पर लाजवाब कमाई कर रही है. अब फिल्म के छठे दिन का भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आ चुका है.
मंडे को भी फिल्म ने की लाजवाब कमाई
#Pathaan early estimates for Day 6 All-India Nett would be ₹ 25 Crs..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) January 31, 2023
Will cross ₹ 300 Crs Nett..
पठान (Pathaan) फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं और आपको बता दें कि फिल्म ने मात्र 5 दिन में ही दुनिया भर में 542 करोड रुपए का कलेक्शन कर लिया. अब इस फिल्म के छठे दिन का भी बॉक्स ऑफिस (Box Office) कलेक्शन आ चुका है और बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में सोमवार को 25 करोड़ का कारोबार किया है. हालांकि यह कलेक्शन बाकी दिनों के हिसाब से कम रहा लेकिन अभी यह और भी बढ़ सकता है.
फिल्म में 300 करोड़ का आंकड़ा किया पार
ट्रेंट एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक पठान फिल्म में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म की इस शानदार कमाई को देखते हुए आने वाले हफ्तों में यह फिल्म कई सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है लेकिन पहले सोमवार मैं सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड बाहुबली 2 का है जिसने 40.25 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था
पठान ने संडे को की थी सबसे ज्यादा कमाई
#Pathaan Day 5 All-India Nett early estimates is a whopping ₹ 70 Crs.. 🔥
— Ramesh Bala (@rameshlaus) January 30, 2023
शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) 25 जनवरी को रिलीज हुई थी और रिलीज के बाद से ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर लाजवाब कमाई कर रही है. इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 550 करोड रुपए का बिजनेस कर लिया है. ट्रेंड अनलिस्ट रमेश बाला की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने संडे को 70 करोड रुपए की बंपर कमाई की है. फिल्म को संडे का भरपूर फायदा मिला और दर्शकों ने इसे जमकर सिनेमा हॉल में देखा.
ये भी पढ़ें: Pathaan Advance Booking: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है पठान, विदेशों में एडवांस बुकिंग शुरू